CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

PM Kisan: 9th installment to issue on august 9 update these details else will not receive money | PM Kisan: खुशखबरी! अगले हफ्ते आएगी PM Kisan की 9वीं किस्त, फटाफट सुधारें ये गलतियां नहीं तो अटक जाएगी रकम

नई दिल्ली: PM Kisan: पीएम किसानी सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त का पैसा 9 अगस्त यानी सोमवार को आने वाला है. इस स्कीम के लिए रजिस्टर्ड किसानों के खातों में सरकार 2000 रुपये डालेगी. लेकिन आपके खाते में ये किस्त आएगी या नहीं ये आप पहले ही चेक कर लें, क्योंकि अगर लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आपको रकम नहीं मिलेगी.  जानकारी के मुताबिक, देश भर के करीब 50 लाख किसानों की पिछली किस्त लटकी हुई है. ऐसे में इन किसानों को 9 अगस्त को जारी होने वाली 2000 रुपये की किस्त मिलने की उम्मीद कम है. अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि आपका पैसा इस बार आएगा कि नहीं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. साथ ही अगर किस्त रुकी है तो इसकी वजह क्या है? ऐसे तमाम सवालों को जान कर सकते हैं. ये रहा तरीकाये भी पढ़ें- RBI Credit Policy: क्या कम होगी होम लोन की EMI? जानिए क्रेडिट पॉलिसी के बड़े ऐलान

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

1. पहले पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
2. यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन मिलेगा.
3. यहां ‘Beneficiary List’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा.
4. नए पेज पर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल भरें.
5. इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. यहां आपको पूरी लाभार्थियों की लिस्ट मिल जाएगी.

ऐसी गलतियां न करें, रुक जाएगी किस्त

दरअसल, एप्लीकेशन में कई छोटी छोटी गलतियों की वजह से आपकी किस्त अटक सकती है. जैसे 1. किसान का नाम ENGLISH में होना जरूरी है
2. जिन किसानों का नाम आवेदन में हिंदी में है उन्हें सुधारकर अंग्रेजी में करना जरूरी है.
3. अगर आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम अलग-अलग है तो भी पेमेंट फेल हो सकता है.
4. बैंक का IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर और गांव के नाम लिखने में अगर गलती हुई है तो आपकी किस्त आपके खाते में नहीं आएगी.
5. हाल ही में, जिन बैंकों का दूसरी बैंकों में विलय हुआ है, उनके IFSC कोड बदल गए हैं. इसलिए आवेदक को अपना नया IFSC कोड अपडेट करना चाहिए.

कैसे ठीक होगी गलती

योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय हुई गलतियों में सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद आपको ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको ‘Aadhaar Edit’ का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा. यहां पर आप अपने आधार नंबर में सुधार कर सकते हैं.
अगर आपने अपना बैंक अकाउंट नंबर गलत भर दिया है, तो आपको इसमें सुधार करवाने के लिए कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा.ये भी पढ़ें- इस हफ्ते खूब सस्ता हुआ सोना! 3 दिन से जारी है बड़ी गिरावटLIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top