CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Coronavirus Covid 19 Cases Today In India Live News Updates On May 14th 2021 – Corona Live: मुंबई में तेजी से घट रहे मामले, बीते 24 घंटे में 1657 संक्रमित, 62 की मौत

07:09 PM, 14-May-2021

मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1657 नए मामले

मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1657 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 2572 लोग स्वस्थ भी हो गए।

06:23 PM, 14-May-2021

केरल में 23 मई तक बढ़ा संपूर्ण लॉकडाउन

केरल में पॉजिटिविटी दर में बढ़ोतरी होने की वजह से राज्य सरकार ने 23 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम में अधिक कड़ाई के साथ लॉकडाउन लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, कोविशिल्ड की दूसरी खुराक केवल उन्हीं को दी जाएगी, जिन्हें पहली खुराक के लिए हुए 84 दिन पूरी हो गई है। वहीं कोवाक्सीन की दूसरी खुराक, पहली खुराक के 4-6 सप्ताह बाद दी जाएगी। 18-44 आयु वर्ग के लिए पंजीकरण कल से शुरू होगा और टीकाकरण सोमवार से शुरू होगा।

06:19 PM, 14-May-2021

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,694 नए मामले

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,694 नए मामले सामने आए हैं और 93 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 31,319 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं राज्य में कुल मृतकों की संख्या 6243 हो गई है।

06:06 PM, 14-May-2021

कोरोना से विद्युत क्षेत्र के करीब एक हजार कर्मचारियों की मौत: संगठन

ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) ने कहा कि कोविड-19 से विद्युत क्षेत्र के करीब 15,000 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं और करीब 1,000 कर्माचारियों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में विद्युत क्षेत्र के कुल 7,100 कर्मचारियों को कोविड-19 का संक्रमण हुआ है और करीब 210 की मौत हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में यह संख्या क्रमश: 4,000 और 140 है।

05:57 PM, 14-May-2021

झारखंड में कोरोना के 4991 मामले

झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4991 नए मामले सामने आए हैं और 108 लोगों की मौत हो गई है।

05:52 PM, 14-May-2021

अन्य देशों से ली गई सहायता के बारे में सरकार ने दी जानकारी

भारत सरकार ने शुक्रवार को अन्य देशों से ली गई सहायता के बारे में जानकारी दी है। सरकार के अनुसार 27 अप्रैल से 13 मई के बीच अन्य देशों से 10,796 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 12,269 ऑक्सीजन सिलिंडर, 19 ऑक्सीजन संयंत्र, 6,497 वेंटिलेटर/बीआई पीएपी, 4.2 लाख रेमडेसिविर की शीशियां मंगवाई गई।

05:33 PM, 14-May-2021

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,018 मामले

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,018 नए मामले सामने आए हैं और 96 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 19,177 लोग ठीक भी हुए।

05:11 PM, 14-May-2021

तमिलनाडु के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन

तमिलनाडु के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 80 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन के साथ पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से चेन्नई पहुंची।

04:50 PM, 14-May-2021

पीएसए प्लांट को लेकर ममता का मोदी को पत्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएसए प्लांट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि हमें बताया गया था कि हमें 70 पीएसए प्लांट मिलेंगे, अब हमें बताया जा रहा है कि पहले चरण में चार प्लांट मिलेंगे और बाकी पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। पत्र में लिखा गया कि दिल्ली के निर्णय न ले पाने के चलते प्लांट स्थापित करने की हमारी योनाओं और क्षमताओं पर बुरा असर पड़ रहा है।

04:41 PM, 14-May-2021

कर्नाटक: कॉन्स्टेबल की मौत, टीके की दोनों खुराकें ली थीं

कर्नाटक के मंगलूरू में एक पुलिस कॉन्सटेबल की मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित कॉन्स्टेबल का दो सप्ताह से इलाज चल रहा था। मंगलूरू पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने बताया कि कॉन्सटेबल को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी थीं। आज (गुरुवार) उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

04:32 PM, 14-May-2021

महाराष्ट्र: 3000 एमटी ऑक्सीजन प्रतिदिन उत्पादन का लक्ष्य

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने प्रतिदिन तीन हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य की ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 1200 मीट्रिक टन प्रतिदिन है।

04:22 PM, 14-May-2021

तेलंगाना: पड़ोसी राज्यों से आने वाली एंबुलेंस पर हाईकोर्ट राज्य के साथ

तेलंगाना सरकार ने राज्य सरकार का वह आदेश बरकरार रखा है जिसमें पड़ोसी राज्यों से मरीजों को लेकर आने वाली एंबुलेंस को तभी प्रवेश की अनुमति दी गई है जब उनके पास अस्पतालों के साथ उचित गठजोड़ होगा।

04:11 PM, 14-May-2021

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही

भारत में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या ने दैनिक नए मरीजों को पीछे छोड़ दिया है। इससे अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर दो करोड़ से अधिक हो गई है। पिछले चार दिनों में यह तीसरा मौका है, जब स्वस्थ होने वालों की संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मरीजों से अधिक रही है। देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 44 हजार 776 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ अब तक कोविड-19 को मात देने वालों की कुल संख्या दो करोड़ 79 हजार 599 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने वालों में 71.16 फीसदी मरीज 10 राज्यों से रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन लाख 43 हजार 144 नए मामले आए।

03:59 PM, 14-May-2021

कर्नाटक: कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ाया

कर्नाटक सरकार ने कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच के अंतर को छह से आठ सप्ताह से बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दिया है। राज्य सरकार ने कहा कि नागरिकों से अनुरोध है कि अगर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक लिए हुए उन्हें 12 सप्ताह का समय पूरा नहीं हुआ है तो वह टीकाकरण केंद्र न आएं।

03:48 PM, 14-May-2021

गुरुग्राम में ड्राइव थ्रू टीकाकरण का ट्रायल

हरियाणा में गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाद ने एमजी रोड पर स्थित डीएलएफ सीटी सेंटर मॉल पर ड्राइव थ्रू टीकाकरण का ट्रायल रन किया। यह ट्रायल 45 वर्ष से अधिक आयु वाले उन लोगों के लिए किया गया जिन्हें टीके की दूसरी खुराक लगनी है।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top