CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Gold Price Today prices of both gold and silver fell down in bullion market the price of 18 carat gold came at Rs 35773 – Business News India

Gold Price Today 27th July 2021 :  सोने-चांदी के हाजिर भाव में  मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से  करीब 8530 रुपये सस्ता है। सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का हाजिर भाव 225 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया, जबकि चांदी में 567 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट हुई है। मंगलवार को सोमवार के मुकाबले  24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब 47724 रुपये रह गई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47533 रुपये पर  आ गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 43715 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35793 रुपये हो गया है।  बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

दिल्ली में सोना 123 रुपये और चांदी में 206 रुपये टूटी

वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों के कमजोर होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 123 रुपये की गिरावट के साथ 46,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।   सोने का पिछला बंद भाव 46,628 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 206 रुपये की गिरावट के साथ 65,710 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसका पिछला बंद भाव 65,916 रुपये था।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये का भाव चार पैसे की गिरावट के साथ 74.44 रुपये प्रति डॉलर रह गया था।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 25.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ”अमेरिकी एफओएमसी की बैठक से पहले व्यापारियों और निवेशकों के सतर्क होने से सोने की कीमतों पर दबाव बना रहा जिसमें 1,800 डॉलर के नीचे कारोबार हुआ।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 27 जुलाई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 27 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 26 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47724 47949 -225
Gold 995 (23 कैरेट) 47533 47757 -224
Gold 916 (22 कैरेट) 43715 43921 -206
Gold 750 (18 कैरेट) 35793 35962 -169
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27919 28050 -131
Silver 999 66988 Rs/Kg 67555 Rs/Kg -567 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top