CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Change in the rate of gold and silver today in bullion market 22 carat gold sold at Rs 43900 know what will be the price till Diwali – Business News India

Gold Price 26th July 2021 :  सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का हाजिर भाव 223 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर खुला, जबकि चांदी 231 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी के साथ कारेाबार की शुरुआत की। सोमवार को शुक्रवार के मुकाबले  24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत शाम को 47949 रुपये पर पहुंच गई । इसके बावजूद सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से अभी भी करीब 8305 रुपये सस्ता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47757 रुपये पर  पहुंच गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 43921 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35962 रुपये हो गया है।  बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में इस भाव बिका सोना

वैश्विक बाजार में तेजी के रुख और रुपये के मूल्य में गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 169 रुपये की तेजी के साथ 46,753 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।  सोने का पिछला बंद भाव 46,584 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 396 रुपये की तेजी के साथ 66,080 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसका पिछला बंद भाव 65,684 रुपये था।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये का भाव चार पैसे की गिरावट के साथ 74.44 रुपये प्रति डॉलर रह गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,808 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.32 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ”अमेरिकी ट्रेजरी बिल पर निवेश प्रतिफल गिरने और डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने से सोने को समर्थन मिला।

इंदौर के सर्राफा बाजार का हाल

इंदौर के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 400 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि शनिवार की तुलना में हुई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 49300, नीचे में 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 68950 एवं नीचे में 68600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

सोना-चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 187 रुपये की तेजी के साथ 47,721 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, सोमवार को चांदी की कीमत 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,459 रुपये प्रति किलो हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 187 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,721 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 4,900 लॉट के लिये कारोबार हुआ। जबकि, चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 435 रुपये यानी 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,459 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 11,749 लॉट के लिये सौदे किए गए।

 बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना-चांदी वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,812.40 डॉलर प्रति औंस हो गई। वहीं, चांदी का भाव 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.38 डालर प्रति औंस हो गया।

यह भी पढ़ें: दिवाली तक सोना दे सकता है मोटा मुनाफा, अभी 9000 रुपए है सस्ता अपने ऑल टाइम हाई से

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 23 जुलाई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 26 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47949 47703 246
Gold 995 (23 कैरेट) 47757 47512 245
Gold 916 (22 कैरेट) 43921 43696 225
Gold 750 (18 कैरेट) 35962 35777 185
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28050 27906 144
Silver 999 67555 67039 516

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top