CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Home photoshoot styling tips try these stylish celebrity type outfits

घर पर कंफर्टेबल कपड़े पहनना स्टाइलिंग का सबसे बेस्ट ऑप्शन है लेकिन अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो आपको अपने लुक को मोडिफाई करते हुए कुछ स्टाइलिंग टिप्स जरूर ध्यान रखने होंगे। वहीं, घर में लंबे समय तक रहकर अगर आप बोर हो गए हैं, तो भी कभी-कभी अपने लुक में एक्सपेरिमेंट्स करते हुए आप नया लुक क्रिएट कर सकते हैं। खासतौर पर आप इन आउटफिट्स में होम फोटोशूट भी करा सकते हैं।बोहो स्टाइल शर्ट
बोहो स्टाइल शर्ट शॉर्ट होती है, जिसे नीचे से नॉट टाईअप किया जाता है। आपके पास अगर ऐसी शर्ट नहीं है, तो परेशान होने कई जरूरत नहीं है। आप कोई भी शर्ट लेकर नीचे से बटन बन्द करने कई बजाय उसे नॉट कर सकते हैं।फ्लोरल साड़ी
आपने फ्लोरल साड़ी या टॉप तो कई बार पहना होगा लेकिन अब फ्लोरल साड़ी को भी ट्राई करके देखें। इसके साथ आप कोई सिम्पल हॉल्टर नेक टॉप ब्लाउज की तरह पहन सकते हैं।

floral saree

फ्रंट स्लिट कुर्तासाइड स्लिट कुर्ता तो सभी पहनते हैं लेकिन अगर आप अपने स्टाइल को थोड़ा डिफरेंट लुक देना चाहते हैं, तो फ्रंट स्लिट कुर्ते के साथ डेनिम ट्राउजर कैरी करें।लॉन्ग स्कर्ट विद शर्ट
फ्यूजन लुक के लिए यह सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आप लॉन्ग स्कर्ट के साथ शर्ट कैरी कर सकते हैं। इससे आपका लुक बहुत ही स्टनिंग लगेगा।लॉन्ग श्रग
आप किसी भी टॉप के साथ अगर श्रग कैरी करेंगे, तो आपका लुक बेहद अमेजिंग लगेगा। इससे आपको एलिगेंट लुक मिलेगा लेकिन आपको टॉप के साथ मैच होने वाला श्रग ही कैरी करना है।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top