पेटीएम दे रहा है बेहतरीन ऑफर
दरअसल, पेटीएम ने नौकरी से जुड़ा एक विज्ञापन निकाला है जिसमें कहा गया कि फील्ड सेल्स एक्जिक्यूटिव (FSE) के लिए मासिक वेतन और कमीशन में 35,000 रुपये और उससे अधिक कमाने का बेहतरीन अवसर है. कंपनी FSE के रूप में युवाओं को नियुक्त करना चाहती है.ये भी पढ़ें- Aadhaar Card को लेकर UIDAI ने दिया बड़ा अपडेट, अब आधार खो जाने पर भी नहीं आएगी आपको कोई दिक्कत
कोरोना काल में नौकरी गवां चुके लोगों के लिए मौका
सूत्र के अनुसार, ‘Paytm ने FSE को काम पर रखना शुरू कर दिया है. यह अवसर उन लोगों के लिए है जो या तो 10वीं, 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं या स्नातक हैं. कंपनी का कहना है कि यह छोटे शहरों और कस्बों में रोजगार पाने में मदद करेगा, खासकर यह उन लोगों को जो महामारी के दौरान नौकरी खो दी है.’
डिजिटल पेमेंट की देगा जानकारी
सूत्र ने कहा, ‘कंपनी अधिक से अधिक महिलाओं को डिजिटल पेमेंट के बारे में महिला व्यापारियों को शिक्षित करने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है.’ FSE Paytm के प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ावा देगा. जिसमें पेटीएम ऑल-इन-वन क्यूआर कोड, पेटीएम ऑल-इन-वन पीओएस मशीन, पेटीएम साउंडबॉक्स के साथ-साथ वॉलेट, यूपीआई, पेटीएम पोस्टपेड, मर्चेंट लोन जैसे कंपनी के इकोसिस्टम में अन्य उत्पाद शामिल हैं. पेटीएम व्यापारियों को रिवॉर्ड देने के लिए एक गारंटीड कैशबैक ऑफर भी चला रहा है और साउंडबॉक्स और IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) डिवाइस का भी ऑफर दे रहा है, जिनका FSE की ओर से लाभ उठाया जा सकता है.ये भी पढ़ें- SBI Home Loan को लेकर आई खुशखबरी, मॉनसून धमाका ऑफर में मिल रहा है बंपर फायदा, जानें कब तक?
कंपनी का व्यापारियों के लिए प्रतिबद्धता
कंपनी ने पेटीएम का उपयोग करने वाले दो करोड़ से अधिक व्यापारियों के बेहतरी के लक्ष्य के साथ इस वर्ष कार्यक्रम के लिए 50 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता की योजना बनाई है. डेटा फर्म RedSeer’s के अनुसार, पेटीएम का सकल व्यापारिक मूल्य (GMV) लगभग 4 लाख करोड़ रुपये है, जो पेमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है. हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने FASTags जारी करने में 1 करोड़ का आंकड़ा पार किया, जो देश के बाकी बैंकों की ओर से जारी किए गए कुल टैग का लगभग एक तिहाई है.बिजनेस से जुड़ी अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें LIVE TV