CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

HDFC Bank customers can withdraw cash without debit card at ATMs Know the process | बिना Debit Card भी ATM से निकाल सकते हैं कैश, HDFC Bank ने शुरू की नई सुविधा

नई  दिल्ली: HDFC Bank Cardless Cash Withdrawal: अगर आप HDFC Bank के ग्राहक हैं तो आपको ATM से कैश निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. HDFC Bank ने “Cardless Cash Withdrawal” की सुविधा शुरू कर दी है. इस सुविधा का फायदा ग्राहक तब भी उठा सकेंगे जब उनके पास डेबिट कार्ड नहीं होगा या वो कार्ड को घर पर भूल गए होंगे.

बिना डेबिट कार्ड निकाल सकेंगे ATM से पैसे

अपनी इस सुविधा की जानकारी HDFC Bank बैंक ने ट्विटर के जरिए दी है. बैंक ने लिखा है कि “अपना एटीएम कार्ड भूल गए हैं? चिंता न करें एचडीएफसी बैंक कार्डलेस कैश #डिजिटली योर्स है, 24X7 सेवाओं के साथ एचडीएफसी बैंक के सभी एटीएम से कैश निकासी की सुविधा देता है. एटीएम/डेबिट कार्ड के बिना नकद निकासी के तत्काल और सुरक्षित तरीके का आनंद लें. इसके जरिए आपको बिना डेबिट कार्ड के ATMs से सुरक्षित और आसानी से कैश निकालने की सुविधा मिलती है. ये भी पढ़ें- SBI Home Loan को लेकर आई खुशखबरी, मॉनसून धमाका ऑफर में मिल रहा है बंपर फायदा, जानें कब तक?

25,000 रुपये तक निकाल सकते हैं 

HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ग्राहक कार्डलेस कैश सुविधा के जरिए प्रति दिन कम से कम 100 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये निकालने में कर सकते हैं या महीने में 25,000 रुपये की निकासी कर सकते हैं. (लिमिट रेगुलेटरी गाइडलाइन के हिसाब से बदल सकती हैं). कार्डलेस कैश निकासी के लिए की गई रिक्वेस्ट 24 घंटे तक वैलिड रहती है.

ये है तरीका 

बिना डेबिट कार्ड के ATM से कैश निकालने या ट्रांसफर करने के लिए HDFC बैंक अकाउंट के खाताधारकों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. स्टेप 1- बेनिफिशरी को जोड़ें 
सबसे पहले आपको बेनिफिशरी को नेट बैंकिंग के जरिए जोड़ना होगा. इसके लिए आप लॉग इन करें फिर ‘Funds Transfer tab’ पर जाएं. Request पर क्लिक करें इसके बाद Add a Beneficiary को क्लिक करें फिर Cardless Cash Withdrawal पर जाएं. सारी जानकारी भरने के बाद ‘Confirm’ पर क्लिक करें, एक OTP आएगा उसे भरें. स्टेप 2- बेनिफिशरी को पैसे भेजें 
लॉग-इन करने के बाद ‘Funds Transfer’ पर क्लिक करें फिर ‘Cardless Cash Withdrawal’ को चुनें.
इसके बाद ‘Debit Bank Account’ को सेलेक्ट करें,  इसके बाद बेनिफिशरी को को चुनें
अमाउंट डालने के बाद confirm करें, एक OTP आएगा ऑर्डर ID और अमाउंट SMS के जरिए आएगास्टेप 3- ATM से कैश निकासी
HDFC बैंक के ATM जाएं, यहां पर मेन्यू में Cardless Cash के विकल्प को चुनें. भाषा चुनें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.
इसके बाद SMS के जरिए जो OTP मिला है, उसे वेरिफिकेशन के लिए डालें.
इसके बाद ऑर्डर ID डालिए और जो अमाउंट निकालना है उसे डालें, ये सारी जानकारियां आपको SMS के जरिए मिली हैं. याद रहे वही भरनी है, अगर आपने अमाउंट कुछ अलग डाला तो ट्रांजैक्शन पूरा नहीं होगा
सारी डिटेल्स डालने के बाद ATM से कैश निकल जाएगा.ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 02 August 2021: सोने की कीमतों में फिर आई गिरावट, 8300 रुपये मिल रहा है सस्ता! जानिए ताजा रेटLIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top