CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Top High Return Stocks 2021: these three stocks gave bumper return to investors, double the money in just 6 months | High Return Stocks: इन 3 शेयरों ने निवेशकों को दिया बम्पर रिटर्न, सिर्फ 6 महीने दोगुनी हो गई रकम

High Return Stocks 2021: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच कई कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई, लेकिन आईटी शेयरों ने इस दौरान जमकर रिटर्न दिया है. हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 3 मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयर जिन्होंने अपने निवेशको का पैसा इस साल अबतक दोगुना कर दिया है. जबकि इस दौरान BSE Sensex और Nifty ने 9-12 परसेंट का रिटर्न दिया है.

1. Happiest Minds Technologies 

इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को सिर्फ इस साल ही 257 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस कंपनी का एक सॉलिड ट्रैक रिकॉर्ड है. 1 जनवरी, 2021 को इस कंपनी का शेयर 338 रुपये प्रति पर था, आज 1220 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. इसका मार्केट कैप 17.76 लाख करोड़ रुपये के पार जा चुका है. अगर आपने ने इस साल की शुरुआत में इस कंपनी में 5 लाख रुपये लगाए होते, तो आपको 338 रुपये के भाव पर 1479 शेयर मिलते, जिनकी वैल्यू आज की तारीख में 18 लाख रुपये से ज्यादा होती. इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1247 रुपये है.

ये भी पढ़ें- ये हैं बॉलीवुड के 5 सुपरस्टार्स, जो बन चुके हैं एक बिजनेसमैन, फिल्मों के अलावा भी कमाते हैं करोड़ों

2. Subex Limited

बैंगलुरू बेस्ड इस कंपनी ने इस साल जबर्दस्त रिटर्न दिया है. 1 जनवरी, 2021 को इस कंपनी का शेयर 28.85 रुपये पर था, जबकि आज ये 73 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी इस शेयर ने सिर्फ 6 महीने में ही 160 परसेंट का रिटर्न दिया है और अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. आज की तारीख में इसका कुल मार्केकैप 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
अगर आपने 1 जनवरी, 2021 को इस कंपनी में 5 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 13 लाख रुपये हो चुकी होती.

3.  Brightcom Group

इस डिजिटल मार्केटिंग कंपनी का शेयर सिर्फ 6 महीने में ही जमीन से उठकर आसमान पर पहुंच चुका है. 1 जनवरी को इसका शेयर  8.7 रुपये प्रति शेयर था, जबकि आज इसका शेयर प्राइस 32.5 रुपये प्रति शेयर है. यानी इसने इस साल अबतक 273 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस कंपनी के शेयर में अगर आपने 1 जनवरी, 2021 को 5 लाख रुपये लगाए होते तो आज उनकी वैल्यू 18.67 लाख रुपये होती.

ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 09 July 2021: 8500 रुपये तक सस्ता मिल रहा है सोना! चांदी दो दिन में 700 रुपये टूटी

LIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top