CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

CTN PRESS TEAM ATTENDED THE MEETING OF DIGITAL MEDIA ASSOCIATION HELD AT CIRCUIT HOUSE JALANDHAR ON 01/07/2023

जालंधर के सर्किट हाउस में हुई Digital Media एसोसिएशन DMA की मीटिंग में पहुंचे MLA रमन अरोड़ा।

MLA रमन अरोड़ा बोले – डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को मिलेगा आप सरकार का पूर्ण सहयोग।

पत्रकारों की हर समस्या को करेंगे दूर, कंधे से कंधा मिलाकर देंगे पूरा साथ, जल्द करवायेंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात ।

जालंधर (CTN PRESS)-01/07/2023: अनुभवी और वरिष्ठ पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) की तरफ से एसोसिएशन के प्रधान अमन बग्गा और चेयरमैन प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में सर्किट हाउस में विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक श्री रमन अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इस मौके डीएमए के जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट अजीत सिंह बुलंद, चीफ कोऑर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह संधू,चीफ एडवाइजर जसविंदर सिंह आज़ाद, सीनियर उपाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह,सीनियर उपाध्यक्ष महाबीर सेठ,सीनियर उपाध्यक्ष योगेश सूरी, स्क्रीनिंग कमेटी हेड सुमेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।



इस बैठक में उप प्रधान संदीप वर्मा,पीआरओ धरमिंदर सोंधी, सेक्रेटरी कपिल ग्रोवर मोहित सेखड़ी हेमंत कुमार, गोलडी जिंदल, गुरनेक विरदी, पीएस अरोड़ा कल्चरल विंग उप इंचार्ज, ई. संदीप बंसल हैड आइ. टी. विंग, आई टी विंग से जसपाल उप इंचार्ज  व ई. वैभव बांसल, महिला विंग से सीनियर उपाध्यक्ष नीतू कपूर और उपाध्यक्ष पुष्पिंदर कौर, जतिंदर शर्मा, साहिल संयुक्त सचिव सुखविंदर सिंह लक्की, करणबीर, सन्नी भगत, पवन कुमार, कोऑर्डिनेटर हनी सिंह, अनुराग कौंडल, संजय सेतिया, सतबीर,रजनीश, राहुल धीर, दिनेश मल्होत्रा, गुरप्रीत सिंह, राकेश चावला, दिलबाग सल्लन, विक्रम विक्की, कबीर सोंधी,अंकित विजय पॉल, संजीव कपूर, विजय अटवाल,दीपक लूथरा, विक्की सूरी, दलवीर, बिधि चंद, कुलप्रीत सिंह, हितेश सूरी,अंकित भास्कर, हरीश शर्मा, मनीष वर्मा, विक्रांत, राजिंदर महेंद्रू,रवि पॉल आदि अनेकों पत्रकार शामिल हुए।





इस मौके MLA रमन अरोड़ा ने कहा कि आज वह डीएमए की मीटिंग में पहुंच कर एक साथ 100 पत्रकारों को मिल बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में पहुंच कर मुझे ऐसा एहसास हो रहा है कि हर पत्रकार में सकारात्मकता उत्साह आपसी प्यार व भाईचारा है। ये सकारात्मकता और आपसी प्रेम ही डीएमए को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जा रही है।

उन्होंने कहा कि आप सब की एकजुटता व आपसी प्रेम व भाईचारे से मिल कर एसोसिएशन के लिए कार्य करना बहुत ही काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि हम डिजिटल मीडिया एसोसिएशन( DMA) के सभी पत्रकारों को विश्वास दिलाते है कि हम आप सब के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।



DMA हमारी जो भी सेवा लगाएगी हम हमेशा पूर्ण सहयोग देंगे, उन्होंने कहा कि आप की सरकार में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की हर मांग को पूरा करने का प्रयास करेंगे और पत्रकारों की हर समस्या को दूर किया जाएगा।

इस मौके अमन बग्गा प्रदीप वर्मा अजीत सिंह बुलंद महाबीर सेठ, गुरप्रीत सिंह संधू जसविंदर सिंह आज़ाद योगेश सूरी अमरप्रीत सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का युग डिजिटल मीडिया का युग है और ऐसे में डिजिटल मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को चाहिए कि वह एकजुट होकर DMA के साथ मिलकर कार्य करे।

उन्होंने कहा कि आज अगर डिजिटल मीडिया के पत्रकारों का सम्मान बढ़ा है तो उस के पीछे एसोसिएशन के पत्रकारों की एकजुटता व आपसी प्रेम ही असली वजह है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही डीएमए की तरफ से डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों की समस्याओं और मांगो को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की जाएगी।

error: Content is protected !!
Scroll to Top