CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

DMA ANNOUNCES NEW TEAM OF OFFICE BEARERS: ER. SUNDEEP BANSAL IS APPOINTED AS INCHARGE OF IT WING

DIGITAL MEDIA ASSOCIATION (DMA) ANNOUNCES NEW TEAM OF OFFICE BEARERS

अमन बग्गा बने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) के चेयरमैन, शिन्दर पाल सिंह चाहल अध्यक्ष और अजीत सिंह बुलंद बने जनरल सेक्रेटरी!

सर्किट हाउस में 150 पत्रकारों ने दूसरी बार सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

पढ़ें पत्रकारों की बड़ी संस्था DMA के पदाधिकारियों की पूरी लिस्ट

ER. SUNDEEP BANSAL IS APPOINTED AS INCHARGE OF IT WING

जालंधर (TECHNO NEWS): जालंधर के वरिष्ठ व अनुभवी पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) DMA की एक विशेष बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई। इस मौके बैठक में न्यूज़ पोर्टल्स, अखबारों और टीवी चैंनलों के लगभग 150 पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इस अवसर पर लगभग 3 वर्ष से DMA के चेयरमैन के पद की जिम्मेदारी निभाने वाले पत्रकार अमन बग्गा पर एक बार फिर से 150 से ज्यादा पत्रकारों ने विश्वास जताते हुए उन्हें सर्वसम्मति से दोबारा डिजिटल मीडिया एसोसिएशन-DMA (रजि.) का चेयरमैन नियुक्त किया ।

वही इस मौके चेयरमैन अमन बग्गा ने सभी पत्रकारों से विचार विमर्श कर आपसी सहमति के बाद वरिष्ठ पत्रकार शिंदरपाल सिंह चाहल को दूसरी बार DMA का अध्यक्ष , अजीत सिंह बुलन्द को जनरल सेक्रेटरी, प्रदीप वर्मा को वाईस चैयरमैन, गुरप्रीत सिंह संधू चीफ कोऑर्डिनेटर, वाईस चेयरमैन कमलदेव जोशी, जसविंदर आज़ाद चीफ एडवाइजर की जिम्मेदारी सौंपी।

वही इस मौके पर एडवाइजर परमजीत सिंह, अमरप्रीत सिंह और योगेश सूरी सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, विनोद मरवाहा चीफ एडवाइजर, स्क्रीनिंग कमेटी हेड सुमेश शर्मा, महावीर सेठ वाईस प्रेसिडेंट, नरिंदर गुप्ता सेक्रेटरी, गोलडी जिंदल सेक्रेटरी, धरमिंदर सोंधी पीआरओ, संदीप वर्मा उपाध्यक्ष व मोहित सेखड़ी उपाध्यक्ष, डीएमए महिला विंग की सीनियर वाईस प्रेसिडेंट नीतू कपूर और पुष्पिंदर कौर वाइस प्रेसिडेंट, सौरभ खन्ना मीडिया सचिव, गुरनेक सिंह विरदी जॉइंट सेक्रेटरी, गुरप्रीत सिंह पापी जॉइंट सेक्रेटरी, कल्चरल विंग हैड जतिंदर विंग, डिप्टी हैड पीएस अरोड़ा, हनी सिंह कोऑर्डिनेटर, वरुण गुप्ता को कैशियर नियुक्त किया गया।

इस मौके डीएमए के आईटी विंग के इंचार्ज इन्जीनियर संदीप बंसल और इन्जीनियर जसपाल सिंह को डिप्टी हेड बनाया गया।

वही इस के साथ DMA को अलग अलग विधानसभा एरिया में एकजुट व मजबूत रखने के लिए जालंधर सेंट्रल से रमेश कुमार को कोऑर्डिनेटर, जतिंदर रावत सेक्रेटरी, सुखविंदर लक्की जॉइंट सेक्रेटरी करणवीर तथा विशाल शर्मा को जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया।

जालंधर वेस्ट से केवल कृष्ण कोऑर्डिनेटर, रविन्द्र किट्टी और कपिल ग्रोवर सेक्रेटरी, जतिन बब्बर,योगेश कत्याल और पंकज बब्बू को जॉइंट सेक्रेटरी , जालंधर नार्थ से अनुराग कौंडल कोऑर्डिनेटर सन्नी भगत सेक्रेटरी, पवन कुमार जॉइंट सेक्रेटरी , जालंधर कैंट से कोऑर्डिनेटर एचएस चावला, सुनील कुकरेती सेक्रेटरी, सुनील कुमार और बसंत जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।

वहीं फगवाड़ा शहर से नवीन कुमार को इंचार्ज ,कपूरथला से सौरव मड़िया इंचार्ज व गौरव मड़िया सेक्रेटरी मनजीत कौर जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त, करतारपुर एरिया से जसविंदर बल इंचार्ज, गड़दीवाल एरिया से योगेश गुप्ता को इंचार्ज बनाया गया है ।

वही इस मौके चेयरमैन अमन बग्गा व अध्यक्ष शिंदर पाल सिंह चाहल ने कहा कि आए दिन पत्रकारों के साथ कई तरह की धक्केशाही, अन्याय व अपमानजनक घटनाएं सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के किसी भी सदस्य के साथ किसी भी तरह की धक्केशाही व अन्याय को न हम ने कभी बर्दाश्त किया है और न ही करेंगे।

उन्होंने कहा कि हालांकि पत्रकारों की हर समस्या में प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से पूरा सहयोग मिलता है। जिस के लिए हम जालंधर के प्रशासन की प्रशंसा करते है लेकिन फिर भी कई अधिकारी ऐसे भी है जो कि पत्रकारों की समस्या को गम्भीरता से नही लेते। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर के साथ मुलाकात करेंगे।

इस मौके अजीत सिंह बुलन्द और प्रदीप वर्मा ने कहा कि सरकारी दफ्तरों, पुलिस विभाग, समाजिक व राजनीति में कुछेक लोग पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार व अपमानजनक रवैया अपनाते है जो कि बेहद निंदनीय है। भविष्य में अगर ऐसी कोई घटना होगी तो ऐसे लोगों के खिलाफ DMA सख्त एक्शन लेगी।

उन्होंने कहा कि जल्द ही पत्रकारों की समस्याओं व मांगो को लेकर डीएमए के सभी सदस्यों के साथ हम पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुलाकात करेंगे। इस मौके सभी पत्रकार साथियों ने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रति ईमानदार रहकर व एकजुट होकर पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का भरोसा दिलाया ।

error: Content is protected !!
Scroll to Top