CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Gold and silver Price fall 24 carat gold has become cheaper by Rs 1006 silver breaks by Rs 4256 in a month – Business News India

Gold Price Today 31st, Aug 2021 : सर्राफा बाजारों वैसे तो सोने-चांदी के दाम में आज मामूली गिरावट नजर आ रही है, लेकिन 30 जुलाई 2021 के रेट से तुलना करें तो मंगलवार को सोना 1006 रुपये सस्ता बिक रहा है। जबकि चांदी इस अवधि में 4256 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है। आज यानी मंगलवार को 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 47424 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। सोमवार के मुकाबले आज सोना 54 रुपये सस्ता हुआ है। अगर चांदी के हाजिर भाव की बात करें तो आज चांदी महज 7 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 63797 रुपये पर खुली।

यह भी पढ़ें: Sovereign Gold Bond: सस्ती कीमत में गोल्ड में निवेश का एक और मौका, SBI ने गिनाए 6 फायदे

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 8830 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है  वहीं चांदी पिछले साल के अपने अधिकतम कीमत से 12204 रुपये सस्ती है। पिछले साल 7 अगस्त को सोना 56126 रुपये और चांदी 76004 रुपये पर पहुंच गई है। इसके बाद साल 2021 में सोने-चांदी की चमक ऐसी फीकी पड़ी कि इस साल अबतक सोना 2778 रुपये और चांदी 3586 रुपये टूट चुकी है।

तारीख सोने का सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम) सोने का शाम का रेट (रुपये/10 ग्राम) चांदी का सुबह का रेट (रुपये/ किलो ग्राम) चांदी का शाम का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
31 अगस्त 2021 47424 63797
30 अगस्त 2021 47547 47478 63610 63804
27 अगस्त 2021 47618 47149 63372 62938
26 अगस्त 2021 47294 47350 63306 63230
25 अगस्त 2021 47555 47448 63414 63382
24 अगस्त 2021 47646 47710 63030 63450
23 अगस्त 2021 47306 47411 62202 62705
20 अगस्त 2021 47411 47329 62471 62233
30 जुलाई 2021 48423 48430 68113 68053
31 अगस्त 2020 51405 51246 66516 65934
7 अगस्त 2020 56254 56126 76008 75013
31 दिसंबर 2020 50123 50202 67282 67383

स्रोत: IBJA

अगर 31 अगस्त 2020 के रेट से आज के रेट की तुलना करें तो 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 51246 रुपये से 47424 रुपये पर आ चुका है यानी पूरे एक साल में 3822 रुपये तक सस्ता हो चुका है गोल्ड। इसी अवधि में चांदी 2137 रुपये टूटकर 65934 से 63797 रुपये पर आ गई है। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 31अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 31 अगस्त का रेट 30 अगस्त का रेट रेट में बदलाव
Gold 999 (24 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) 47424 47478 -54
Gold 995 (23 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) 47234 47288 -54
Gold 916 (22 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) 43440 43490 -50
Gold 750 (18 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) 35568 35609 -41
Gold 585 ( 14 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) 27743 27775 -32
Silver 999 (रुपये/किलोग्राम) 63797 63804 -7

सोने में निवेश का क्या अभी सही समय है

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगले दो साल तक सोने में तेजी रहेगी, क्योंकि पिछले 20 साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सोने में जब तेजी आती है तो दो से 4 साल तक रहती है। चाहे वह साल 2000 से 2004 की तेजी हो या 2008 से 2011 की। इस बार गोल्ड में तेजी 2020 में आई और यह 2022-23 तक रह सकती है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top