CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

want to get more interest on fd than invest before 30 june else Senior Citizens Special FD Schemes will Expire

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल बैंकों पिछले साल मई में कोविड -19 महामारी के बीच वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) योजना शुरू की गई थी। जिसके तहत सीनियर सिटीजन्स को 50 बेसिस प्वाइंट अधिक इंटरेस्ट दिया जा रहा था। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को आम लोगों के मुकाबले पहले ही 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है। यानी की स्पेशल FD स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 1% तक अधिक ब्याज मिलता है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि ये स्कीम 30 जून को खत्म हो जाएगी। तो आइए आपको बताते हैं कौनसे बैंक आपको इस स्कीम के तहत कितना इंटरेस्ट दे रहे हैं: 

ये बैंक दे रहे हैं फायदा 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा वरिष्ठ नागरिकों को ये खास एफडी ऑफर करते हैं। 

ये भी पढ़ें:- PM Kisan: 30 जून से पहले किसान कर लें यह काम, मिलेंगे 4000 रुपये

SBI की स्कीम में मिल रहा इतना इंटरेस्ट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इस स्पेशल एफडी का नाम SBI Wecare है। SBI की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन्स को 80 बेसिस पॉइंट्स तक ज्यादा इंटरेस्ट मिल रहा है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन्स को 5 साल से 10 साल की FD पर 6.20% Interest मिल रहा है। यह ब्याज 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर लागू होती है।

HDFC बैंक की स्पेशल स्कीम 
सीनियर सिटीजंस को HDFC बैंक अपने HDFC Senior Citizen Care FD स्कीम के तहत FD पर 75 बेसिस प्वाइंट का इंटरेस्ट दे रहा है। यानी 5 साल टेन्योर वाले HDFC Senior Citizen Care फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम में सीनियर सिटीजन्स को आम लोगों से 0.75% अधिक इंटरेस्ट मिल रहा है। इस योजना के तहत FD कराने वालों को 6.25% इंटरेस्ट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:- Post Office Scheme: बैंक से बेहतर रिटर्न की है तलाश तो पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में कर सकते हैं इनवेस्ट, चेक करें डीटेल्स 

BOB दे रहा इतना अधिक इंटरेस्ट
स्पेशल सीनियर सिटीजंस एफडी स्कीम के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) सिनियर सिटीजन्स को 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1% अधिक ब्याज दे रहा है। BOB 5 साल से 10 साल की FD पर सीनियर सिटीजंस को 6.25% की सालाना दर से ब्याज दे रहा है।

ICICI बैंक स्पेशल सीनियर सिटीजन स्कीम के तहत दे रहा है इतना इंटरेस्ट
ICICI बैंक बुजुर्गों के लिए ICICI Bank Golden Years स्कीम चलाती है। इसके तहत FD कराने वाले बुजुर्गों को आम ग्राहकों से 80 बेसिस प्वाइंट अधिक Interest देती है। इस योजना के तहत FD कराने पर सीनियर सिटीजंस को 6.30% ब्याज मिल रहा है। आईसीआईसीआई बैंक ने भी स्पेशल सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है। इसकी जानकारी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी है।

संबंधित खबरें

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top