CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Petrol Diesel Price Today 02 June 2021: petrol diesel prices unchanged today check the latest prices in your city| Petrol Price Today 02 June 2021: Crude Oil में उफान! भाव 70 डॉलर के पार, और महंगा होगा पेट्रोल-डीजल

Petrol Price 02 June 2021 Update: जून महीने की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार दो दिन बढ़ीं, लेकिन आज कीमतें स्थिर हैं. हालांकि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अबतक की सबसे नई ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं. मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 100 रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं. कच्चा तेल भी अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 डॉलर प्रति बैरल के पार जा चुका है. ऐसे में आने वाले दिनों में कीमतें घटने की संभावना भी कम है.

मई में 4.09 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

मई के महीने पेट्रोल-डीजल की कीमतें अबतक 16 बार बढ़ाई जा चुकी है. 4 मई से लगातार 4 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे, जबकि चुनावों की वजह से इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति छाई रही थी. मई के पूरे महीने में दिल्ली में पेट्रोल के रेट 4.09 रुपये महंगा हुआ है. जबकि डीजल इस महीने 4.68 रुपये महंगा हुआ है.

ये भी पढ़ें-SBI ग्राहक हो जाएं अलर्ट, 30 जून तक नहीं किया ये काम तो लेन-देन में हो जाएगी दिक्कत, जुर्माना भी लगेगा

मार्च, अप्रैल में सस्ता हुआ था पेट्रोल-डीजल

आम लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल से 15 अप्रैल को थोड़ी राहत मिली थी. अप्रैल में एक और मार्च के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी. 15 अप्रैल से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 30 मार्च 2021 को हुआ था. तब दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ था. मार्च महीने पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ था और डीजल के दाम 60 पैसे घटे थे. मार्च महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी थी.

मुंबई में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंचा

दिल्ली में पेट्रोल आज 94.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बाकी शहरों जैसे मुंबई पेट्रोल 100.72 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 94.50 रुपये है. और चेन्नई में पेट्रोल 95.99 रुपये पर बिक रहा है.

4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें 

शहर            कल का रेट     आज का रेट
दिल्ली             94.49            94.49
मुंबई              100.72          100.72
कोलकाता       94.50            94.50
चेन्नई              95.99            95.99

2021 में पेट्रोल-डीजल में लगी आग

साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 42 बार बढ़ाईं गई हैं. इस दौरान पेट्रोल 10.78 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 94.49 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 11.51 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 85.15 रुपये है.

पेट्रोल के बाद अब आज डीजल की कीमतों पर एक नजर डाल लेते हैं. मुंबई में डीजल 92.69 रुपये है. दिल्ली में डीजल 85.38 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में डीजल 88.23 रुपये पर बिक रहा है और चेन्नई में डीजल का रेट 90.12 रुपये है.

4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम 

शहर          कल का रेट     आज का  रेट
दिल्ली            85.38            85.38
मुंबई              92.69           92.69
कोलकाता       88.23           88.23
चेन्नई              90.12           90.12

केंद्र और राज्य सरकारें वसूलती हैं भारी टैक्स 

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम 

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है.

LIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top