CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Gold rate jumped rupees 348 sliver rupees 936 today 17 may citywise rate list | Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों को लेकर बड़ी खबर, महंगा हुआ खरीदना

Gold rate jumped rupees 348 sliver rupees 936 today 17 may citywise rate list- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO Gold rate jumped rupees 348 sliver rupees 936 today 17 may citywise rate list

नई दिल्‍ली। वैश्विक स्‍तर पर सोने-चांदी में आई रिकवरी के कारण सोमवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 348 रुपये उछलकर 47,547 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज ने ऐसा बताया। इससे पहले शनिवार को कारोबार के दौरान सोना 47,199 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी 936 रुपये उछलकर 71,310 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पूर्व कारोबारी सत्र में यह 70,374 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में, सोना 1853 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 352 रुपये की तेजी के साथ 48,028 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 352 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,028 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 6,936 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,853.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।

यह भी पढ़ें: 809 रुपये वाला LPG Gas Cylinder सिर्फ 9 रुपये में करें बुक, 31 मई तक है मौका

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 982 रुपये की तेजी के साथ 72,067 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 982 रुपये यानी 1.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,067 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,324 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 1.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.82 डॉलर प्रति औंस हो गया।

यह भी पढ़ें: मनी ट्रांसफर के लिए NEFT का इस्‍तेमाल करने वालों को RBI ने किया अलर्ट…

कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चा तेल की कीमत 14 रुपये की तेजी के साथ 4,800 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 14 रुपये अथवा 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,800 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 2,956 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.53 डॉलर प्रति बैरल हो गया। जबकि, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.31 प्रतिशत बढ़कर 68.92 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

यह भी पढ़ें: Honda ग्राहकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी …

एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण वायदा कारोबार में सोमवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 194.90 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये एल्युमीनियम का भाव 75 पैसे यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 194.90 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,343 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के कारण व्यापारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में तेजी आई।

यह भी पढ़ें: किसानों को कोविड-19 खर्च से बचाने के लिए लॉन्‍च हुई ये खास योजना

तांबा वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर मांग में तेजी के बीच वायदा कारोबार में सोमवार को तांबा की कीमत 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 775.40 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 1.60 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 775.40 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 3,839 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर मांग में तेजी के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने को दिया।

यह भी पढ़ें: अगर कट गया है आपका गलत ई-चालान, तो जानिये कैसे करें शिकायत और बचें जुर्माने से

यह भी पढ़ें:क्‍या खो गया है आपका aadhaar card, तो ये है दोबारा पाने का आसान तरीका

यह भी पढ़ें:COVID-19 महामारी से लोगों के व्‍यवहार में आया बड़ा बदलाव…

यह भी पढ़ें:आर्थिक सुधार की गति पड़ने लगी धीमी, बढ़ी ये आशंका

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top