NPS में निवेश से बन जाएंगे करोड़पति
NPS एक मार्केट लिंक्ड रिटायरमेंट ओरिएंटेड इनवेस्टमेंट विकल्प है. इस स्कीम के तहत NPS का पैसा आपको दो जगह निवेश होता है, इक्विटी यानी शेयर मार्केट और Debt यानी सरकारी बॉन्ड्स और कॉर्पौरेट बॉन्ड्स. NPS का कितना पैसा इक्विटी में जाएगा ये आप अकाउंट खोलने के दौरान ही तय कर सकते हैं. आमतौर 75 परसेंट तक पैसा इक्विटी में जा सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि इसमें आपको PPF या EPF से थोड़े ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है. Scenario No. 1
अब अगर आप NPS के जरिए करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसका तरीका बेहद आसान है, बस थोड़ी सी ट्रिक की जरूरत है. मान लीजिए इस वक्त आपकी उम्र 25 साल है. अगर आप महीने का 5400 रुपये NPS में निवेश करते हैं, यानी दिन का 180 रुपया. 60 साल आपके रिटायरमेंट की अवधि है. यानी आप 35 सालों तक इसमें निवेश करेंगे. अब मान लीजिए कि 10 परसेंट की दर से आपको रिटर्न मिला. तो जब आप रिटायर होंगे तो आपकी कुल पेंशन वेल्थ होगी 2.02 करोड़ रुपये.
NPS में निवेश की शुरुआत
उम्र 25 साल
हर महीने निवेश 5400 रुपये
निवेश अवधि 35 साल
अनुमानित रिटर्न 10 परसेंट
NPS निवेश का बहीखाता
कुल निवेश किया 22.68 लाख रुपये
कुल ब्याज मिला 1.79 करोड़ रुपये
पेंशन वेल्थ 2.02 करोड़ रुपये
कुल टैक्स बचत 6.80 लाख रुपये
कितनी मिलेगी पेंशन
अब ये सारा पैसा आप एक साथ नहीं निकाल सकते, इसका 60 परसेंट ही निकाल सकते हैं, बाकी का 40 परसेंट आपको एन्यूटी प्लान में डालना होता है, जिससे आपको हर महीने पेंशन मिलती है. मान लीजिए आपने 40 परसेंट पैसा एन्यूटी में डाल दिया. तो आप एकमुश्त रकम 1.21 करोड़ रुपये निकाल सकेंगे और मान लिया जाए की इंटरेस्ट 6 परसेंट है, तो हर महीने पेंशन 40 हजार रुपये मिलेगी वो अलग.
पेंशन का हिसाब
एन्यूटी 40 परसेंट
अनुमानित ब्याज दर 6 परसेंट
एकमुश्त रकम मिली 1.21 करोड़
मंथली पेंशन 40,477 रुपयेScenario No. 2
बस ये ध्यान रहे कि आप जितनी जल्दी NPS में निवेश शुरू करेंगे उतनी ज्यादा एकमुश्त रकम मिलेगी और पेंशन भी ज्यादा बनेगी. अगर आप 30 साल की उम्र में NPS में निवेश शुरू करते हैं तो देखते हैं कितनी पेंशन बनेगी NPS में निवेश की शुरुआतमौजूदा उम्र 30 साल
हर महीने निवेश 5400 रुपये
निवेश अवधि 30 साल
अनुमानित रिटर्न 10 परसेंट NPS निवेश का बहीखाताकुल निवेश किया 19.44लाख रुपये
कुल ब्याज मिला 1.01 करोड़ रुपये
पेंशन वेल्थ 1.20 करोड़ रुपये
कुल टैक्स बचत 5.83 लाख रुपये पेंशन का हिसाब
एन्यूटी 40 परसेंट
अनुमानित ब्याज दर 6 परसेंट
एकमुश्त रकम मिली 72.56 लाख
मंथली पेंशन 24,188 रुपयेतो मूल मंत्र यही है कि जितनी जल्दी हो सके निवेश की शुरुआत कर दें, ताकि बुढ़ापे में आप कम से कम करोड़पति बनकर तो रिटायर हों.