CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

show salary cuts or pf withdrawals in itr otherwise Income tax department may send you tax notice. | Salary में हुई कटौती या PF से निकाला पैसा! ITR में दिखाना है जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस

नई दिल्ली: Income Tax Return: कोरोना महामारी की वजह से बीते एक साल में लोगों ने काफी तकलीफें उठाईं हैं. किसी की नौकरी चली गई, किसी की नौकरी बची रही तो सैलरी में कटौती हुई. ऐसे में लोगों ने अपने घर का खर्च चलाने के लिए अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी को निकालना शुरू कर दिया.

EPF का पैसा निकालने पर टैक्स नहीं

सरकार ने भी ऐसे हालात की गंभीरता को समझा और टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए. जैसे- सरकार ने लोगों को इजाजत दी कि वो अपना EPF का पैसा निकाल सकते हैं और इस पर कोई टैक्स भी नहीं लिया जाएगा. हालांकि ये EPF का पैसा टैक्स फ्री जरूर है, लेकिन इसे आपको अपने इनकम टैक्स रिटर्न में जरूर दिखाना होगा. इसके अलावा भी ऐसी कई चीजें हैं जिसे ITR दाखिल करते समय आपको ध्यान रखना होगा.ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 02 August 2021: सोने की कीमतों में फिर आई गिरावट, 8300 रुपये मिल रहा है सस्ता! जानिए ताजा रेट

सैलरी आने में देरी हुई तो ITR में क्या करें 

कोरोना महामारी के दौरान नौकरी गंवाने और सैलरी में कटौती के अलावा कई लोगों की सैलरी वक्त पर नहीं आई. इसलिए जब आप इनकम टैक्स रिटर्न भरने जाएं तो इस बात का जरूर ख्याल रखें कि आपने सैलरी इनकम पर सही टैक्स की राशि दी है. क्योंकि आमतौर पर कर्मचारी टैक्स डिडक्शन को लेकर ज्यादा फिक्र नहीं करते क्योंकि उनका एम्प्लॉयर उनकी जगह पर ये काम करता है.हालांकि, टैक्स कानून में एक गड़बड़ी है जिसकी वजह से आपको कम टैक्स चुकाना हो या कंपनी कम टैक्स काटा हो, ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको नोटिस भेज सकता है या पेनल्टी लगा सकता है. तो चलिए सबसे पहले सैलरी पर कैसे टैक्स लगता है इसे ही समझते हैं. मान लीजिए कि आपकी कंपनी ने मार्च की सैलरी का टाल दिया और इसका भुगतान अप्रैल में किया, जो कि अगला वित्त वर्ष है, तो मार्च में इस पर टैक्स बकाया है. सैलरीड क्लास एडवांस टैक्स भी भरता है. आपको उस पर टैक्स चुकाना होगा, ये बात जानते हुए भी कि आपकी कंपनी सैलरी का भुगतान करने से पहले ही TDS काट लेगी. अब जब अगर आपकी कंपनी ने सैलरी के उस हिस्से पर टैक्स नहीं काटा है, क्योंकि पेमेंट टाल दिया गया था. तब कर्मचारी की जिम्मेदारी बनती है कि वो एडवांस टैक्स भरे या उस हिस्से पर सेल्फ असेसमेंट टैक्स चुकाए. क्योंकि सैलरी Due Basis पर टैक्सेबल है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो कर्मचारी पर ब्याज और पेनल्टी लग सकती है. अगले वित्तीय वर्ष में टाले गए सैलरी के हिस्से के लिए एम्पलॉयर की ओर से काटे गए टीडीएस को रिफंड के रूप में दावा किया जा सकता है.

PF एडवांस लिया तो ITR में दिखाएं

पिछले साल कोरोना की वजह से लोगों की पैसों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इसलिए लोगों ने अपने प्रॉविडेंट फंड का पैसा निकाला. सरकार ने भी दो बार PF अकाउंट से नॉन रिफंडबल एडवांस निकालने की सहूलियत दी. इसमें EPF सदस्य अपनी तीन महीने की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते के बराबर नॉन रिफंडबल एडवांस हासिल कर सकता है या मेंबर के 75 परसेंट क्रेडिट में से जो कम हो, वो निकाल सकता है.हालांकि इस तरह की सुविधा से निकाले गए पैसे टैक्स फ्री जरूर होते हैं, लेकिन इन्हें कर्मचारी को अपने ITR में दिखाना जरूरी होता है. इस तरह की निकासी को ITR में ‘exempt income’ के तौर पर दिखाया जा सकता है. इसलिए अगर आप ITR दाखिल करने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें. ये भी पढ़ें- बिना Debit Card भी ATM से निकाल सकते हैं कैश, HDFC Bank ने शुरू की नई सुविधाLIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top