CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Petrol-Diesel Prices fuel credit card help you save indianoil citibank platinum hdfc bank credit card bpcl sbi card octane | Petrol-Diesel Price: राहत भरी खबर! ऐसे खरीदें सस्ते में पेट्रोल-डीजल, 7100 रुपये से ज्यादा की होगी बचत

नई दिल्ली: Petrol-Diesel Prices/Fuel Credit Cards: पूरे देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमत से आम जनता बेहाल है. लेकिन इसी बीच आपके लिए एक राहत भरी खबर है. अब आप सस्ते में पेट्रोल और डीजल भरवा सकते हैं. पेट्रोल और डीजल खरीदते समय आप फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स (Fuel Credit Cards) के जरिए अपने पैसे बचा सकते हैं. आइये जानते हैं कि कौन-कौन से बैंक आपको ये बेहतरीन सुविधा दे रहे हैं.

बीपीसीएल पंप पर 7.25 फीसदी वैल्यूबैक

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बीपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट लेने पर इस कार्ड (BPCL SBI Card OCTANE) से Payment करने पर 7.25 फीसदी कैशबैक (1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) और भारत गैस पर खर्च में 6.25 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Andy Jassy जिन पर Jeff Bezos को है सबसे ज्यादा भरोसा, अब होंगे Amazon के नए CEO

हर साल फ्री में मिलेगा 71 लीटर तेल

इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड (Indian Oil Citi Bank Platinum Credit Card) से पेमेंट करने पर आपको एक साल में 71 लीटर पेट्रोल-डीजल फ्री में मिल सकता है. जी हां, फ्यूल खरीदारी के लिए यह क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा कार्ड है. इंडियन ऑयल पंपों पर इस कार्ड के जरिए फ्यूल खरीदने पर रिवॉर्ड के रूप में आपको कई लाभ मिलते हैं. और सबसे ख़ास बात कि ये रिवार्ड प्वाइंट (टर्बो प्वाइंट) कभी एक्सपायर भी नहीं होते हैं. फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर आप सालाना 71 लीटर तक फ्री फ्यूल पा सकते हैं.

सालाना 50 लीटर पेट्रोल-डीजल का मौका

इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (IndianOil HDFC Bank Credit Card) से आईओसीएल आउटलेट्स पर ‘फ्यूल प्वाइंट्स’ (Fuel Points)लेकर आप रिवॉर्ड प्वाइंट पा सकते हैं. इस कार्ड से इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर भुगतान करने पर आपको खर्च का 5 फीसदी फ्यूल प्वाइंट्स मिलेगा. फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर आप सालाना 50 लीटर तक फ्यूल पा सकते हैं.

VIDEO

ये भी पढ़ें- सिर्फ 10 दिनों में निपटा मोटर दुर्घटना का दावा, पीड़ित परिवार को मिला 32 लाख का मुआवजा

फ्यूल खर्च पर पाएं 5% कैशबैक

स्टैंडर्ड चार्टर्ड सुपर वैल्यू टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड (Super Value Titanium Credit Card) से पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल लेने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है. हालांकि इसके लिए खर्च 2000 रुपये या उससे नीचे का होना चाहिए. इस ऑफर के जरिए आप महीने में अधिकतम 200 रुपये कैशबैक ले सकते हैं.

एचपीसीएल दे रहा है 4 फीसदी कैशबैक 

एचपीसीएल (HPCL) के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर ‘यूनि कार्बन क्रेडिट कार्ड’ (Uni Carbon Credit Card) से Pay करने पर 4 फीसदी कैशबैक और एचपी वॉलेट से Pay करने पर 1.50 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा. इस पर 1 फीसदी सरचार्ज में छूट भी मिलेगा.

आईओसीएल के पंप पर 4 फीसदी वैल्यूबैक

इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (IndianOil Axis Bank Credit Card) के जरिए आपको इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 100 रुपये से Pay पर 20 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है. यानी 4 फीसदी वैल्यूबैक का फायदा.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top