Gold, Silver Rate Update, 1 July 2021: सोना खरीदने का ये सबसे अच्छा मौका हो सकता है, क्योंकि सोना वायदा अब 47,000 रुपये के नीचे फिसल चुका है. आज से चांदी का सितंबर वायदा शुरू हुआ है. बुधवार को चांदी का जुलाई वायदा 900 रुपये की मजबूती पर बंद हुआ है. सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी कीमतों में गिरावट है.
MCX Gold: बुधवार को सोने का अगस्त वायदा 284 रुपये की मजबूती के साथ बंद हुआ. आज सोना वायदा में करीब करीब फ्लैट कारोबार हो रहा है, हालांकि शुरुआत हल्की मजबूती के साथ हुई थी. सोना वायदा 46900 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बना हुआ है. इस हफ्ते सोना सोमवार को 47,000 रुपये के ऊपर बंद हुआ था, तब से लेकर अबतक पूरे हफ्ते 47,000 के नीचे ही बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें- महंगाई का तगड़ा झटका! LPG के दाम बढ़े, 809 की जगह अब 834.50 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर
इस हफ्ते सोने की चाल (28 जून-2 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47008/10 ग्राम
मंगलवार 46555/10 ग्राम
बुधवार 46839/10 ग्राम
गुरुवार 46960/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
पिछले हफ्ते सोने की चाल (21-25 जून)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47074/10 ग्राम
मंगलवार 47011/10 ग्राम
बुधवार 47072/10 ग्राम
गुरुवार 46870/10 ग्राम
शुक्रवार 46925/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 9300 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 46900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9300 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: आज से चांदी सितंबर वायदा की शुरुआत हुई है. बुधवार को चांदी जुलाई वायदा 900 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ बंद हुआ था. आज सितंबर वायदा की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई है. चांदी वायदा में 300 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी दिख रही है.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई – वायदा)
सोमवार 68141/किलो
मंगलवार 67232/किलो
बुधवार 68135/किलो
गुरुवार 69402/किलो (ट्रेडिंग जारी) सितंबर वायदा
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई – वायदा)
सोमवार 67762/किलो
मंगलवार 67515/किलो
बुधवार 67932/किलो
गुरुवार 67733 /किलो
शुक्रवार 67873 /किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 10,600 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10,600रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 69390 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में सोना
सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट आई है. सोना कल 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया. सोना कल सर्राफा बाजार में 46753 रुपये पर बिका, जबकि इसके पहले मंगलवार को इसका रेट 47008 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सोना जून में 2670 रुपये सस्ता हुआ है. 1 जून को सोने का रेट 49422 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
ये भी पढ़ें- High Return Stocks: इस शेयर ने एक साल में 5 लाख कर दिया 29.25 लाख, निवेशकों को दिया 485 परसेंट का बंपर रिटर्न
LIVE TV