CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

High Return Stocks 2021: Ramco Systems Limited stock made Rs 5 lakh to rs 29.25 lakh, gave a bumper return of 485 percent to investors | High Return Stocks: इस शेयर ने एक साल में 5 लाख कर दिया 29.25 लाख, निवेशकों को दिया 485 परसेंट का बंपर रिटर्न

High Return Stocks 2021: शेयर बाजार में ऊंचा रिटर्न पाने के लिए सही शेयरों का चुनाव और धैर्य दोनों जरूरी है. हम आपको उन शेयरों के बारे में बताते आए हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को कम समय में ही मालामाल कर दिया. आज का शेयर है Ramco Systems Limited.

12 महीने में दिया 485 परसेंट रिटर्न 

Ramco Systems Limited के शेयरों ने अपने निवेशकों को बीते 12 महीने के दौरान 485 परसेंट का रिटर्न दिया है. 1 जुलाई 2020 को इस कंपनी का शेयर 107 रुपये पर था, जिसका शेयर प्राइस बुधवार को इंट्राडे में बढ़कर 626 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. इस एक साल के दौरान सेंसेक्स ने 51 परसेंट का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- महंगाई का तगड़ा झटका! LPG के दाम बढ़े, 809 की जगह अब 834.50 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

5 लाख बन जाते 29.25 लाख रुपये 

अगर 1 जुलाई 2020 को आपने Ramco Systems Limited के शेयरों में 5 लाख रुपये लगाए होते, तो 107 रुपये के भाव पर आपको 4,672 शेयर मिलते. अब अगर शेयरों का प्राइस बढ़कर 626 रुपये हो गया है तो आपके शेयरों की कुल वैल्यू आज की तारीख में 29.25 लाख रुपये होती. अगर आपने इसमें सिर्फ 1 लाख रुपये लगाए होते तो साल भर में ये रकम 5.85 लाख रुपये पहो चुकी होती. यानी 5 गुना से भी ज्यादा रिटर्न आपको मिल चुका होता.

कंपनी के नतीजे 

FY21 के लिए, Ramco Systems Limited की ग्लोबल आय 86.90 मिलियन डॉसर (640.9 करोड़ रुपये) थी और नेट प्रॉफिट 7.56 मिलियन डॉलर (55.8 करोड़ रुपये) था. कंपनी को कर्ज-मुक्त बनाने के लिए रैमको ने पूरे कर्ज को चुकाने के लिए पर्याप्त कैश फ्लो का इंतजाम भी किया.
कंपनी ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त अवधि के लिए 7.35 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि 31 मार्च, 2020 को समाप्त अवधि के लिए 5.85 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.मार्च 2021 को खत्म तिमाही के लिए कंपनी की कुल आय 12.86 परसेंट बढ़कर 152.92 करोड़ रुपये रही.

VIDEO

Ramco Systems ने लॉन्च किया नया प्रोडक्ट

जून महीने की शुरुआत में Ramco Systems ने सेल्फ एक्सप्लेनिंग पे-स्लिप, एक स्मार्ट, AI-आधारित सेवा शुरू करने की घोषणा की, जो कर्मचारियों को उनकी सैलरी और पे-स्लिप कंपोनेंट को लेकर स्पष्टीकरण देती है. रैमको की सेल्फ एक्सप्लेनिंग पे-स्लिप कर्मचारियों को Payroll हेल्पडेस्क पर लिखे बिना और जवाब का इंतजार किए बिना ही उनके Payroll से जुड़े सवालों के जवाब तुरंत देती है.

ये भी पढ़ें- SBI खाताधारकों के लिए आज से सेवाएं महंगी! ATM से कैश निकालने, चेकबुक के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे!

LIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top