CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Central government says edible oil prices have reduced; Check rates here | भारत में खाद्य तेल की कीमतों में आएगी गिरावट, करीब 20 फीसदी तक कम होंगे दाम

मुंबई: भारत में पिछले कुछ समय से खाद्य तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. लेकिन अब इससे राहत मिलती दिख रही है. सरकार ने खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं. ताकी इस समस्या का हल निकाला जा सके. इसमें सबसे महत्वपूर्ण कदम है, इंपोर्ट ड्यूटी को कम करना.

भारत में उत्पादन कम, मांग ज्यादा

भारत में खाद्य तेल की कीमतों पर डोमेस्टिक प्रोडक्शन के साथ ही इंटरनेशनल मार्केट का भी असर पड़ता है. भारत में खाद्य तेल का उत्पादन कम है, खपत ज्यादा. ऐसे में भारत विदेश से बड़ी मात्रा में खाद्य तेल इंपोर्ट करता है. हालांकि अब खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट आ रही है.

20 फीसदी तक गिरे दाम

डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य तेलों की कीमतों में करीब 20 फीसगी तक कमी आई है. पॉम आयल के दाम 142 रुपये प्रति किलो घटकर 115 रुपये किलो ग्राम तक हो गए हैं. इस तरह से इसकी कीमतों में करीब 19 फीसदी की कमीं आई है. वहीं, सूरजमुखी का तेल मई 21 में 188 रुपये प्रति किलो था, जो 16 फीसदी की गिरावट के साथ 157 रुपये प्रति किलो तक आ गई है. सोया ऑयल की कीमतों में 15 फीसदी को सरसों तेल की कीमतों में करीब 10 फीसदी की कमी आई है.

इंटरनेशनल एक्सचेंज में आई गिरावट

बाजार सूत्रों का कहना है कि मंगलवार देर रात की बैठक में आयात शुल्क मूल्य में कोई बदलाव नहीं किये जाने से मलेशिया एक्सचेंज में चार प्रतिशत ओर शिकागो एक्सचेंज में दो प्रतिशत की गिरावट आई. उन्होंने कहा कि शिकागों में आई गिरावट से सोयाबीन तेलों के भाव हानि में रहे। जबकि सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की स्थानीय के साथ साथ निर्यात मांग अधिक होने से सोयाबीन दाना और लूज के भाव में सुधार रहा.

दाम हुए कम, अक्टूबर में आएगी अगली फसल

उन्होंने कहा कि मंडियों में सोयाबीन के बेहतर दाने की आवक कम है. सोयाबीन की अगली फसल अक्टूबर में आयेगी. तेल संयंत्र वाले एनसीडीईएक्स में सोयाबीन दाने की खरीद कर रहे हैं जहां जुलाई अनुबंध का भाव हाजिर भाव से 700 रुपये क्विन्टल नीचे और अगस्त अनुबंध का भाव 900 रुपये क्विन्टल नीचे है. इसकी बाद में हाजिर डिलीवरी ली जा सकती है.

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

  • सरसों तिलहन – 7,050 – 7,100 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये
  • मूंगफली दाना – 5,770 – 5,915 रुपये
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,250 रुपये
  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,185 – 2,315 रुपये प्रति टिन
  • सरसों तेल दादरी- 14,150 रुपये प्रति क्विंटल
  • सरसों पक्की घानी- 2,280 -2,330 रुपये प्रति टिन
  • सरसों कच्ची घानी- 2,380 – 2,480 रुपये प्रति टिन
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,950 रुपये
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,650 रुपये
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,450 रुपये
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 10,500 रुपये
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,300 रुपये
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,050 रुपये
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 11,150 (बिना जीएसटी के)
  • सोयाबीन दाना 7,200 – 7,250
  • सोयाबीन लूज 7,150 – 7,200 रुपये
  • मक्का खल 3,800 रुपये

(एजेंसी इनपुट भाषा के साथ)

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top