CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

CEV CONGRATULATES STATE BANK OF INDIA FOR INAUGURATION OF NEW BRANCH IN AGI INFRA AT JALANDHAR

CEV CONGRATULATES STATE BANK OF INDIA FOR INAUGURATION OF NEW BRANCH IN AGI INFRA AT JALANDHAR

भारतीय स्टेट बैंक रीजन 4 ने जालन्धर में AGI INFRA शाखा खोल कर किया अपनी शाखा का विस्तार

इस मौके पर नए ग्राहकों  का किया गया सन्मान


जालन्धर( TECHNO REPORTER) 30/09/2023: भारतीय स्टेट बैंक रीजन 4 ने अपनी शाखाओं में वृद्धि करते हुए जालन्धर में AGI INFRA में नई शाखा खोल लोगों को बेहतर सुविधायों देने का वायदा करते हुए अपनी एक और शाखा का शुभारंभ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लुधिआना मॉड्यूल के डिप्टी जनरल मैनेजर श्री विश्वनाथ यादव के द्वारा किया गया इस मौके पर उन्होंने कहाँ की बैंक ने हमेशा ही अपने ग्राहकों की समृद्धि के लिए अच्छे तरीके से सेवा की है और सभी सम्मानित ग्राहकों को हमेशा संतुष्ट रखा है ।

इसी क्रम में रीजन 4 के असिस्टेंट जनरल मैनेजर श्री कृष्ण सिंह जी ने वर्तमान में चल रहे भारतीय स्टेट बैंक की महत्वपूर्ण बैंकिंग योजनाओं के बारे में अपने ग्राहकों को विस्तार में बताया उनके सुझावों भी लिए और उनसे कई सारे ग्राहक सेवा के मुद्दों पर चर्चा भी की जिससे की शाखा की ग्राहक सेवा और भी बेहतर हो सके ।

कार्यक्रम अंत मे हाल ही में संपन्न में विश्व पर्यावरण दिवस के संदर्भ में उनसे अपील भी की कि पौधारोपण करके अपने शहर के वातावरण को स्वच्छ और बेहतर बनाया जाए।

इस मौके पर रीजनल आफिस की तरफ से चीफ मैनेजर श्री हरदीप सिंह ग्रेवाल, श्री संतोष कुमार, श्री संदीप सिंह, शाखा प्रबधक श्रीमती चरणजीत कौर, अवनीत कौर, विशाल कुमार, नीतीश भगत, AGI इंफ़्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुखदेव सिंह एवं सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

काउंसिल ऑफ इंजीनियर्स & वैल्यूअरस के महा सचिव ई. संदीप बंसल ने ईस अवसर पर  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लुधिआना मॉड्यूल के डिप्टी जनरल मैनेजर श्री विश्वनाथ यादव एवं सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी ।

FOR MANY MORE  UPDATES AVAILABLE CLICK BELOW 

CLICK THE LINK TO READ THE COMPLETE CONTENTS

SOME CONTENTS OF THIS WEBSITE ARE FOR CEV MEMBERS & SUBSCRIBERS ONLY.

Join us as a GOLD SUBSCRIBER and get access to read important books.

CEV LIBRARY GOLD SUBSCRIPTION

KIND ATTENTION
We are going to close all what’s groups of CEV soon due to difficulties in posting information or message in more than 5 groups of CEV at a time. 
All future posts of empanelment notices & professional importance will be shared on 1. https://t.me/+dbHNkNO22xsyYTY1 2. www.valuerworld.com
3. The Twitter handle of CEV India
https://twitter.com/cevindia?t=XbqlvnwUVz1G3uPgs749ww&s=09 after closing the groups. All members of these groups are requested to register themselves at the following link immediately for Getting all related timely updates

error: Content is protected !!
Scroll to Top