CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

JALANDHAR CITY IS DIVIDED INTO 20 SECTORS LIKE CHANDIGARH & MOHALI FIXING OF UID NUMBER PLATES STARTED: WILL SIMPLIFY THE VALUATION WORK & IDENTIFICATION IN THE CITY

JALANDHAR CITY IS DIVIDED INTO 20 SECTORS LIKE CHANDIGARH & MOHALI

FIXING OF UID NUMBER PLATES STARTED

WILL SIMPLIFY THE VALUATION WORK & IDENTIFICATION IN THE CITY

जालंधर (TECHNO NEWS): चंडीगढ़ और मोहाली की तर्ज पर जालंधर शहर को भी 20 सैक्टरो में बांट दिया गया है, अब कुछ समय पश्चात जालंधर में रहने वाले लोग घर के पते के साथ सेक्टर भी लिखा करेंगे । जालंधर शहर में पड़ते आपके घरो को किस सेक्टर में एडजस्ट किया गया है, इसकी सूची नीचे दी गई है ।आपका घर किस सेक्टर में पड़ता है, इसे नोट कर ले ।

हालांकि शहर को 20 सेक्टरों में बांटने का काम जीआईसी सर्वे द्वारा नगर निगम प्रशासन ने दाराशाह एंड कंपनी से साल 2016-17 में करवाया था।  उस समय कुल 2.96 लाख घरों में करीब 50 हजार बंद पड़े घरों/प्रॉपर्टीज का सर्वे न हों पाने से काम लटक गया। वही कांग्रेस सरकार ने भी इस और कोई ध्यान नही दिया और ये काम 7 साल से लटका रहा।

इस कारण टैक्सों की उगाही में इस सर्वे का कोई लाभ नहीं उठाया जा सका। अब करीब 7 साल बाद निगम प्रशासन ने इस सर्वे का लाभ उठाने के उद्देश्य से शहर को 20 सैक्टरों में बांट ही दिया है। अब आने वाले समय में जालंधर के लोग भी चंडीगढ़ और मोहाली की तर्ज पर अपने घरों, दुकानों इत्यादि के पते में सैक्टर नंबर शामिल कर सकेंगे।

किसी की प्रॉपर्टी किस सैक्टर में आती है, इसे दर्शाने के लिए हर घर, हर दुकान, हर फैक्टरी के आगे यूनिक आई.डी. लिखी नंबर प्लेटें लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में स्मार्ट सिटी द्वारा एक लाख से ज्यादा प्रॉपर्टीज पर यह नंबर प्लेटें लगाई जा रही हैं।

हर प्लेट पर यू.आई.डी नंबर से पहले सैक्टर नंबर लिखा गया है। अब आने वाले दिनों में इन यू.आई.डी. नंबरों को टैक्स कलैक्शन सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा।

 

नए जुड़े गांवों के सैक्टर अलग से बनाए जाएंगे
करीब3 साल पहले निगम ने अपनी हद में छावनी क्षेत्र के 12 गांवों को शामिल किया था जिन्हें भी सैक्टरों में बांटे जाने की योजना है। इन गांवों के लिए अलग से 5-6 सैक्टर बनाए जा रहे हैं और यहां नंबर प्लेटें लगाने का काम दूसरे चरण में शुरू किया जाएगा। कुछ महीनों बाद होने जा रहे निगम चुनावों में इन गांवों को भी वार्ड बनाकर वोटिंग प्रक्रिया के तहत लाया जाएगा और अब इन गांवों में भी निगम पार्षद हुआ करेंगे ।

अब 7 साल बाद निगम प्रशासन दोबारा जाग उठा है और इस सर्वे की ओर ध्यान दे रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या आम आदमी पार्टी की सरकार में निगम प्रशासन इस काम को करने में सफल होता है या नही।

सैक्टर नंबर एक में लगनी शुरू हुई यू.आई.डी नंबर प्लेटें
निगम 
ने शहर को 20 सैक्टरों में बांटने के बाद हर प्रॉपर्टी को यू.आई.डी. नंबर देने के लिए एक अलग सर्वे करवाया जिसके तहत करीब एक लाख प्रॉपर्टीज को कवर करके वहां यू.आई.डी. नंबर प्लेटें लगाने का काम शुरू भी कर दिया गया है। इसकी शुरुआत सैक्टर नंबर एक से हुई है जो मकसूदां एरिया और फ्रैंड्ज कालोनी क्षेत्र में पड़ता है। यहां सैकड़ों की संख्या में नंबर प्लेटें लगा भी दी गई हैं।
आने वाले दिनों में सैक्टर 2 की बारी आ रही है जो इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास का क्षेत्र है।

हर नंबर प्लेट के ऊपर क्यू.आर. कोड छपा हुआ है जिसे मोबाइल फोन के कैमरे से विशेष एप के माध्यम से स्कैन करके निगम कर्मचारी सारा डाटा जुटा लेंगे और उसी के हिसाब से प्रॉपर्टी टैक्स, वॉटर टैक्स इत्यादि की गणना होगी।

जालंधर शहर के 20 सेक्टरों की देखें सूची

सैक्टर नंबर 1

जनता कॉलोनी, मोती नगर, रेडिसन एन्क्लेव, फ्रैंड्स कॉलोनी, रामनगर, सैक्रेड हार्ट अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, मेहर चंद इंस्टीच्यूट, टैगोर पार्क।

सैक्टर नंबर 2

संजय गांधी नगर, इंडस्ट्रियल एरिया, सोढल एरिया, शिव नगर, न्यू आनंद नगर, गुरबचन नगर, भगत सिंह कॉलोनी, देवी तालाब मंदिर क्षेत्र, अमन नगर, गुज्जा पीर, बचिंत नगर, कालिया कॉलोनी, गुरु अमरदास नगर, सराभा नगर, सलेमपुर, फेयर फार्म।

सैक्टर नंबर 3

लक्ष्मीपुरा, दोआबा चौक, के.एम.वी. कॉलेज, बी.डी.ए. एन्क्लेव, हरदयाल नगर, नीवां संतोखपुरा, बाबा दीप सिंह नगर, इंडस्ट्रियल एस्टेट, गुलमर्ग कॉलोनी, अंबिका कॉलोनी।

सैक्टर नंबर 4

किशनपुरा, काजी मंडी, सूर्य एन्क्लेव, गुरु गोविंद सिंह एन्क्लेव, लम्मा पिंड चौक, विनय नगर, उपकार नगर, रेल विहार, सुच्ची पिंड, थ्री स्टार कॉलोनी, चक्क हुसैना, बलदेव नगर, जैमल नगर।

सैक्टर नंबर 5

गुरु नानक पुरा वैस्ट और ईस्ट, लद्धेवाली, एकता नगर, मोती बाग, करोल बाग, कोट रामदास, चैगिट्टी चौक, हिमाचल कॉलोनी, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, पार्क एवेन्यू, बेअंत नगर।

 

 

सैक्टर नंबर 6

ओल्ड दशमेश नगर, सैनिक विहार, काकी पिंड, नैशनल एवेन्यू, गांव चोहकां, नंगल शामा, बाबा बुढ़ा जी नगर, अरमान नगर, बडिंग, परागपुर, ढिलवां, गणेश नगर, दकोहा, भुल्लर कालोनी।

सैक्टर नंबर 7

रेलवे कॉलोनी, प्रीत नगर, डिफैंस कॉलोनी, अर्बन एस्टेट फेज वन, पंजाब एवेन्यू, सुभाना, गढ़ा, छोटी बारादरी, गोल्डन एवेन्यू, जसवंत नगर, अटवाल हाऊस, बी.एस.एफ. हैड क्वार्टर, पी.ए.पी. काम्पलैक्स, रामा मंडी।

सैक्टर नंबर 8

मोहल्ला बाग कर्मबक्श, भगत सिंह चौक, अर्जुन नगर, 40 क्वार्टर, संत नगर, रेलवे स्टेशन, प्रताप बाग, ओल्ड जवाहर नगर।

सैक्टर नंबर 9

पक्का बाग, नेहरू गार्डन, शिवराजगढ़, रास्ता मोहल्ला, नामदेव चौक, बी.एम.सी. चौक, पुलिस लाइन, होटल इंटरनैशनल, रंजीत नगर, शांतिपुरा, अलास्का चौक, शिवाजी पार्क, मास्टर तारा सिंह नगर, सैंट्रल टाऊन, चहार बाग।

 

सैक्टर नंबर 10

ज्योति चौक, दिलकुशा मार्कीट, मकदूमपुरा, लवली ऑटोज, लाजपत नगर, गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम, रेडियो कॉलोनी, बस स्टैंड, हंसराज स्टेडियम, जिमखाना क्लब, बारादरी।

सैक्टर नंबर 11

लिंक रोड, आबादपुरा, गुरु रविदास चौक, मोता सिंह नगर, सतलुज मार्कीट, चुनमुन चौक, मॉडल टाउन लतीफपुरा साइड, लाल नगर, ज्योति नगर, गुरजयपाल सिंह नगर, मॉडल टाऊन मार्कीट , प्रकाश नगर।

सैक्टर नंबर 12

गुरु तेग बहादुर नगर, गुरु गोबिंद सिंह नगर, मैनब्रो चौक, बूटा पिंड, वडाला चौक, चीमा नगर, इंदिरा पार्क, लोहार नंगल, क्यूरो मॉल, मिट्ठापुर, अर्बन एस्टेट फेज 2, दूरदर्शन एन्क्लेव, टी.वी. टावर, खुर्ला किंग्रा, एकता विहार, फ्रैंड्स कॉलोनी, साबोवाल।

सैक्टर नंबर 13

मॉडल हाऊस, उत्तम सिंह नगर, कोट बाजार, न्यू करतार नगर, गीता कॉलोनी, कोट सदीक, जल्लोवाल, टावर एन्क्लेव, माता रानी चौक।

सैक्टर नंबर 14

विजय नगर, अशोक नगर, निजात्म नगर, तेज मोहन नगर, फिश मार्कीट, नाज सिनेमा, इस्लामाबाद, अवतार नगर, लाल रतन, शहीद उधम सिंह नगर, सिविल अस्पताल।

सैक्टर नंबर 15

गोपाल नगर, सत नगर, सब्जी मंडी चौक, मोहल्ला पुरानी कचहरी, चरणजीत पुरा, महेंद्रू मोहल्ला, किला बाजार, शेखां बाजार, गुड मंडी, वाल्मीकि गेट, चंदन नगर, अड्डा होशियारपुर चौक।

सैक्टर नंबर 16

गाजी गुल्ला, कबीर नगर, गांधी कैंप, अमर नगर, विंडसर पार्क, बी.एस.एफ. कॉलोनी, गुरुदेव नगर।

सैक्टर नंबर 17
शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, मधुबन कॉलोनी, बस्ती बावा खेल, राज नगर, रोज पार्क , आर्य नगर, संगत सिंह नगर , गौतम नगर, बैंक कालोनी, हरदेव नगर, सरस्वती विहार, गुप्ता कॉलोनी।
सैक्टर नंबर 18

कृष्णा नगर, बस्ती मिट्ठू, राजा गार्डन, सर्जिकल काम्पलैक्स, रसीला नगर, बाग बाहरी, आदर्श नगर, दिलबाग नगर, जेपी नगर, हरबंस नगर, फुटबॉल चौक, बस्ती अड्डा।

 सैक्टर नंबर 19

बस्ती नौ चौक, गोविंद नगर, बाबू जगजीवन राम चौक, गुरु संत नगर, बस्ती शेख, जनक नगर, कोट सदीक, घास मंडी चौक।

सैक्टर नंबर 20

सुदर्शन पार्क, विवेकानंद पार्क, मकसूदां सब्जी मंडी, नैशनल पार्क, नागरा, जवाला नगर, शीतल नगर, पटेल नगर।

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top