CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Gold silver price Change in bullion market today 22 carat gold sold at Rs 35777 – Business News India

Gold Price Today 5th Nov. 2021 : भाई दूज से पहले आज यानी 5 नवंबर, शुक्रवार को सोने-चांदी की चमक एक बार फिर बढ़ गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट के मुताबिक बुधवार के बंद भाव 47538 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 24 कैरेट प्योर गोल्ड आज 47702 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 376 रुपये महंगी होकर 63551 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।

8552 रुपये सस्ता रह गया है शुद्ध सोना

अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से 8552 रुपये सस्ता रह गया है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 12457 रुपये सस्ती है। इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1500 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 5 नवंबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 5 नवंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 3 नवंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47702 47538 164
Gold 995 (23 कैरेट) 47511 47348 163
Gold 916 (22 कैरेट) 43695 43545 150
Gold 750 (18 कैरेट) 35777 35654 123
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27906 27810 96
Silver 999 63551 रुपये प्रति किलो 63175 रुपये प्रति किलो 376 रुपये प्रति किलो

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

संबंधित खबरें

 

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top