CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Gold Price Today 1st Oct 2021 fall of gold and silver stopped big change in the price in bullion market – Business News India

Gold Price Today 1st Oct 2021 : सोने-चांदी के दाम में पिछले कई दिनों से आ रही गिरावट पर आज थम गई है। त्योहारी सीजन के शुरू होते ही सर्राफा बाजारों में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।

आज यानी शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 616 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 46467 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का हाजिर भाव गुरुवार के मुकाबले 1290 रुपये प्रति किलो महंगा होकर 59408 रुपये पर पहुंच गया है।  अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से 9787 रुपये ही सस्ता रह गया है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 16600 रुपये टूट चुकी है।

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया का सरकार को बाय, अब नया महाराजा होगा टाटा; 70 साल बाद घर वापसी

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले शुक्रवार को 18 कैरेट सोना जहां 462 रुपये तेज होकर 34850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला तो 23 कैरेट सोने का रेट 614 रुपये चढ़कर अब 46281 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट का रेट 42564 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर 14 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह अब 27183 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। इस पर जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 1 अक्टूबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 1 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 30 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 46467 45851 616
Gold 995 (23 कैरेट) 46281 45667 614
Gold 916 (22 कैरेट) 42564 42000 564
Gold 750 (18 कैरेट) 34850 34388 462
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27183 26823 360
Silver 999 59408 Rs/Kg 58118 Rs/Kg 1290 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top