CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Ind Vs Eng Live Cricket Score 4th Test Day 1 Scorecard News Updates – Ind Vs Eng Live Score: एक ही ओवर में बुमराह ने झटके दो विकेट, बर्न्स के बाद हमीद को भेजा पवेलियन

09:59 PM, 02-Sep-2021

एक ही ओवर में बुमराह ने झटके दो विकेट

चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (5) को आउट किया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने हसीब हमीद (0) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया।

09:45 PM, 02-Sep-2021

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

भारत के 191 रन के जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रोही बर्न्स और हसीब हमीद क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से पहला ओवर उमेश यादव फेंक रहे हैं।

09:35 PM, 02-Sep-2021

भारत की पहली पारी 191 रन पर हुई ऑलआउट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 191 रन पर ऑलआउट हो गई। शार्दुल ठाकुर 57 और विराट कोहली ने 50 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 55 रन सर्वाधिक चार विकेट झटके। इसके अलावा ओली रॉबिन्सन ने तीन विकेट हासिल किए।

09:28 PM, 02-Sep-2021

धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेलकर शार्दुल आउट

61वें ओवर की आखिरी गेंद पर वोक्स ने शार्दुल ठाकुर को आउट कर भारत को आठवां झटका दिया। वोक्स ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। शार्दुल अपनी पारी में 36 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन की धुआंधार पारी खेली। शार्दुल और उमेश के बीच आठवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई।

09:21 PM, 02-Sep-2021

शार्दुल ने 31 गेंदों में जड़ा पचासा

शार्दुल ठाकुर ने 31 गेंदों में टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। आठवें विकेट के लिए शार्दुल और उमेश यादव की 60 से अधिक रन की साझेदारी हो चुकी है। शार्दूल इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले दिग्गज इयान बॉथम को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, उन्होंने भारत की तरफ से दूसरे सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले कपिल देव ने 30 गेंदों में पचासा जड़ा था।

08:50 PM, 02-Sep-2021

ऋषभ पंत नौ रन बनाकर आउट

53वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस वोक्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (9) को मोईन अली के हाथों कैच आउट कराया।

08:18 PM, 02-Sep-2021

चायकाल तक स्कोर 122/6

चायकाल तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 4 और शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर नाबाद हैं।

08:09 PM, 02-Sep-2021

अजिंक्य रहाणे 14 रन बनाकर आउट

50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ओवरटन ने भारत को छठा झटका दिया। उन्होंने रहाणे को मोईन अली के हाथों कैच आउट कराया।

07:41 PM, 02-Sep-2021

44 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 105/5

44 ओवर्स के बाद भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि ऋषभ पंत अभी खाता नहीं खोल पाए हैं।

07:34 PM, 02-Sep-2021

अर्धशतकीय पारी खेलकर विराट आउट

43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को बड़ा झटका लगा। ओली रॉबिन्सन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (50) विकेट के पीछे बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। इसी के साथ भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। वह 96 गेंदों में 50 रन बनाए।

07:23 PM, 02-Sep-2021

विराट कोहली ने जड़ा पचासा

40वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट ने एक रन लेकर अपने टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 85 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।

06:40 PM, 02-Sep-2021

31 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 72/4

31 ओवर्स के बाद भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 25 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

06:34 PM, 02-Sep-2021

जडेजा 10 रन बनाकर आउट

30वें ओवर की आखिरी गेंद पर वोक्स ने भारत को चौथा झटका दिया। वोरक्स ने रविंद्र जडेजा (10) को कप्तान जो रूट के हाथों कैच आउट कराया। विराट और जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हुई।

05:37 PM, 02-Sep-2021

लंच तक भारत का स्कोर 54/3

भारत ने लंच कर तीन विकेट के नुकसान पर 25 ओवर्स में 54 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 18 और रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

05:09 PM, 02-Sep-2021

 भारत को लगा तीसरा झटका, पुजारा आउट

20वें ओवर की चौथी गेंद पर जेम्स एंडरसन ने भारत को चेतेश्वर पुजारा (4) के रूप में तीसरा झटका दिया। एंडरसन ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट कराकर चलता किया।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top