CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Galaxy Tab S7 FE WiFi variant launched in India | Galaxy Tab S7 FE WiFi वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी टैब एस7 एफई वाई-फाई वेरिएंट भारत में लॉन्च- India TV Paisa

Photo:SAMSUNG गैलेक्सी टैब एस7 एफई वाई-फाई वेरिएंट भारत में लॉन्च

नई दिल्ली: सैमसंग ने गुरुवार को भारतीय बाजार में गैलेक्सी टैब एस7 एफई वाई-फाई वेरिएंट लॉन्च किया। इस मॉडल में 12.4 इंच का डिस्प्ले, 10,090 एमएएच की बैटरी है और यह एलटीई मॉडल की तरह ही एंड्रॉयड 11 पर चलता है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई (वाईफाई) के एकमात्र 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। यह डिवाइस फिलहाल एमेजॉन पर मिस्टिक पिंक, मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर और मिस्टिक ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

खासियतों की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई वाई-फाई मॉडल में 12.4 इंच का डब्ल्यूक्यूएक्सजीए (2,560एक्स1,600 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 778जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 4जीबी रैम 64जीबी स्टोरेज के साथ है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड (1टीबी तक) के माध्यम से विस्तार योग्य है।

यह डिवाइस गूगल के एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी की अपनी यूआई 3.1 स्किन है। डिवाइस में 10,090 एमएएच की बैटरी है जो 45वाट फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करती है। डिवाइस में पीछे की तरफ 8एमपी कैमरा सेंसर और फ्रंट में 5एमपी का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी टैब एस7 एफई वाई-फाई 2.4जी प्लस 5गीगाहट्र्ज वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी 3.2 जेन1 पोर्ट के साथ आता है।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top