CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

High Return Stocks 2021: This stock made 1 lakh to rupees 42 lakh in ten years, know the company | High Return Stocks: इस शेयर ने किया मालामाल! 1 लाख रुपये को बना दिया 42 लाख, दिया 4200 परसेंट रिटर्न

नई दिल्ली: High Return Stocks 2021: शेयर बाजार में निवेश का मूल मंत्र है कि आप पैसे डालें और धैर्य के साथ बैठ जाएं, इससे लंबी अवधि में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. Mindtree एक ऐसी ही कंपनी है, जिसने निवेशकों को 10 साल में करीब 42 गुना रिटर्न दिया है.

Mindtree ने दिया 42 गुना रिटर्न

पिछले साल अप्रैल 2020 में बॉटम बनाने के बाद से लेकर अबतक NSE Nifty  दोगुना से ज्यादा चढ़ चुका है. इस दौरान सभी सेक्टर्स का योगदान रहा, मगर स्मॉलकैप और मिडकैप अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. इस रैली में शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर्स उभरकर सामने आए. अगर किसी ने किसी स्टॉक में लंबी अवधि तक अपना निवेश बना रखा तो उसे मोटा रिटर्न भी मिलता है. जैसा कि Mindtree शेयर में हुआ. इस स्टॉक ने 10 सालों में 41 गुना रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को एक और बड़ी राहत! हर महीने सैलरी में जुड़कर आएंगे 4500 रुपये, जानिए कैसे?

1 लाख को बना दिया 42 लाख रुपये

आज से 10 साल पहले अगस्त 2020 में Mindtree का शेयर 81.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर था, जो कि आज 3,514.20 रुपये पर है. यानी इन 10 सालों के दौरान Mindtree का शेयर करीब 4200 परसेंट तक चढ़ चुका है. अगर आपने इस शेयर में आज से 10 साल पहले 81.75 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 42.98 लाख रुपये होती. अगर आपने 5 लाख रुपये लगाए होते तो उसकी वैल्यू 2.14 करोड़ रुपये होती.

Mindtree की शेयर प्राइस हिस्ट्री

Mindtree का स्टॉक बीते 6 ट्रेडिंग सेशन में करीब 30 परसेंट चढ़ चुका है. ये शेयर एक महीने पहले 2721 रुपये पर था और आज 3514 रुपये पर है. जबकि बीते 6 महीनों में इस शेयर ने 120 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते 5 सालों की बात करें तो इस स्टॉक ने 518 परसेंट का रिटर्न दिया है. 5 साल पहले इस स्टॉक का शेयर प्राइस 569.25 रुपये था.आपको बता दें कि ये हम किसी भी तरह से किसी भी शेयर में निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं. शेयर में निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से जरूर मशवरा कर लें.ये भी पढ़ें- New Wage Code: 30 मिनट से ज्यादा काम किया तो मिलेगा ओवरटाइम, 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे नियमLIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top