CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

High Return Stocks 2021: Gita Renewable Energy stock made 1 lakh to 45 lakh rupees, gave 4400% return in just 1 year | High Return Stocks: इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया 45 लाख रुपये, सिर्फ 1 साल में दिया 4400% रिटर्न! जानिए कैसी है कंपनी?

नई दिल्ली: High Return Stocks 2021: BSE पर लिस्ट Gita Renewable Energy के शेयर ने आजकल सबको चौंका रखा है. इस पेनी स्टॉक ने सिर्फ एक साल में ही 4400 परसेंट का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. आज इस कंपनी का शेयर 247.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

1 साल में दिया 4400% रिटर्न 

तमिलनाडु की इस कंपनी का शेयर आज से साल भर पहले अगस्त 2020 में 5.50 रुपये पर था, लेकिन आज ये शेयर 247.65 रुपये पर पहुंच गया है. साल भर में इस स्टॉक ने 4400 परसेंट की छलांग लगाई है. जो कि इस शेयर का ऑल टाइम हाई है. इस अवधि के दौरान BSE ने 44 परसेंट का रिटर्न दिया है.ये भी पढ़ें- अब ट्रैफिक पुलिस नहीं रोक सकेगी आपकी कार, न कर सकेगी चेकिंग, जारी हुआ नया आदेश

1 लाख रुपये बने 45 लाख रुपये

अगर साल भर पहले किसी ने इस माइक्रो कैप शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 45 लाख रुपये से भी ज्यादा होती. अगर किसी ने इसमें 5 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 2.25 करोड़ रुपये पहुंच गई होती. Gita Renewable Energy का शेयर इस साल की शुरुआत से लेकर अबतक 3400 परसेंट तक चढ़ चुका है. जबकि बीते 30 दिनों में इसने 178 परसेंट का रिटर्न अबतक दिया है.

क्या करती है कंपनी 

Gita Renewable Energy हवा, सूरज और पानी जैसे रीन्यूएबल सोर्स से बिजली बनाने के कारोबार में है. ये कंपनी 2010 में बनी थी और तमिलनाडु के गुम्मीडीपूंडी में मौजूद है. जून तिमाही के अंत तक प्रमोटर्स के पास इस कंपनी के 73.05% हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 26.95% है. केवल 4,191 पब्लिक शेयरहोल्डर ही इसके 11.08 लाख शेयर रखते हैं. इससे पता चलता है कि पिछली तिमाही में इसके शेयरों में बहुत कम कारोबार हुआ है. इसमें से 3,947 शेयरहोल्डर्स के पास 2 लाख रुपये तक के शेयर हैं, जबकि केवल तीन शेयरहोल्डर ही ऐसे हैं जिनके पास इसके 2 लाख रुपये से ज्यादा के शेयर हैं.

लेकिन नतीजे, तेजी से मेल नहीं खाते

हालांकि Gita Renewable Energy के शेयरों में बीते एक साल के दौरान जो तेजी दिखी है, वो इसके नतीजों से मेल नहीं खाते हैं. सितंबर 2017 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने लगातार घाटा ही दिखाया है. सिर्फ मार्च 2021 तिमाही में कंपनी को 15 लाख रुपये का फायदा हुआ था. वास्तव में बीते 5 साल में कंपनी की सालाना कमाई की ग्रोथ -63 परसेंट रही है. मार्च 2021 की तिमाही में कंपनी ने जब  15 लाख का मुनाफा दिखाया था, तब कंपनी का नेट प्रॉफिट 132 परसेंट के करीब बढ़ा था, इसकी पिछली तिमाही मार्च 2020 में इसे 47 लाख रुपये का घाटा हुआ था. ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्र के बाद अब राज्य कर्मचारियों की बारी! मिलेगा बढ़ा हुआ DA, जानिए कब आएगी बढ़ी हुई सैलरीLIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top