CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

hdfc bank net mobile banking debit and credit card will be effected from 7 and 8 august know here details| HDFC बैंक के ग्राहक ध्यान दें! आज रात 10 बजे से रविवार सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगी कई जरूरी सर्विसेस, तुरंत निपटा लें काम

नई दिल्ली: HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए जरूर खबर है. निजी क्षेत्र के  देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी (HDFC Bank) के ग्राहकों को वीकेंड पर कुछ दिक्कत हो सकती है. बैंक के अनुसार, उसकी कुछ सेवाएं शनिवार शाम से रविवार सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगी. बैंक अपने ग्राहकों को यह जानकारी ई-मेल के जरिए भी भेज रहा है. डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं को अधिक आसान और बेहतर बनाने के लिए बैक मेंटनेंस का काम करेगा, इसलिए बैंक की सुविधाएं कुछ घंटों के लिए बाधित रहेगा.

बैंक की सेवाएं रहेंगी बाधित 

बैंक से मिली सूचना के अनुसार, इस दौरान एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग (Net banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) ऐप सेवा और डेबिट और क्रेडिट कार्ड (debit card-credit card) संबंधी सेवाएं प्रभावित रहेंगी. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम है तो आज शाम 6 बजे से पहले उसे निपटा लें वरना आपको सोमवार तक का इंतजार करना पड़ सकता है.ये भी पढ़ें- फ्री मिलेगा LPG कनेक्शन वो भी बिना स्थायी पता! सरकार जल्द लागू करने जा रही है Ujjwala Yojana का दूसरा फेजVIDEO

बैंक ने खुद दी जानकारी 

बैंक ने कहा, ‘प्रिय ग्राहक, एचडीएफसी बैंक के साथ बैंकिंग के लिए धन्यवाद. हम आशा करते हैं कि आप और आपके प्रियजन सुरक्षित हैं. आपको बिना रूकावट, सर्वश्रेष्ठ डिजिटल बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के हमारे निरंतर प्रयास के हिस्से के रूप में, हम निर्धारित रखरखाव से गुजर रहे हैं. इस गतिविधि के दौरान, निम्नलिखित लेनदेन नहीं होंगे. व्यू/डाउनलोड क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट और डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड की प्रभावित रहेंगी. इस असुविधा के लिए हमें खेद है.’ये भी पढ़ें – केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और Good News! 95,000 रुपये बढ़ जाएगी सैलरी

ये सर्विसेस रहेंगे प्रभावित

बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक HDFC Bank नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर उपलब्ध सर्विस व्यू/डाउनलोड क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (View/Download Credit Card statements) 7 अगस्त’ 21 को 06:00 PM से 8 अगस्त’21 10.00 PM बजे तक सेवाएं बंद रहेंगी. इसके अलावा 11th अगस्त यानी बुधवार को 12:30 AM से 06:30 AM तक बैंक की Debit & Credit Card संबंधित सेवाएं प्रभावित रहेंगी.बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  LIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top