CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Gold Price Today now Gold is Rs 8608 is cheaper than all time high rate – Business News India

Gold Price Today 24th, Aug 2021 : सर्राफा बाजारों सोने-चांदी की चमक बढ़ी है। मंगलवार को सोमावार के मुकाबले 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 235 रुपये महंगा होकर 47646 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी में भी 325 रुपये प्रति किलो मजबूत होकर 63030 रुपये पर खुली।  वहीं 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 47455  रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 43644 और 18 कैरेट 35735 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 14 कैरेट का भाव अब 27873 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। अब 8608 रुपये ही सस्ता रह गया है सोनापिछले साल 7 अगस्त के ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से आज के रेट की तुलना करें तो सोना 8608 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। वहीं, चांदी भी पिछले साल से 13303 रुपये सस्ती है। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाएगा।यह भी पढ़ें: 18.50 रुपये के इस शेयर ने लखपति से बना दिया करोड़पति, क्या अब इसमें पैसा लगाना सही रहेगा? जानें एक्सपर्ट्स की रायइंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 24अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 24 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47646 47411 235
Gold 995 (23 कैरेट) 47455 47221 234
Gold 916 (22 कैरेट) 43644 43428 216
Gold 750 (18 कैरेट) 35735 35558 177
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27873 27735 138
Silver 999 63030 62705 325

सोने में निवेश का क्या अभी सही समय हैकेडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगर महीने-दो महीने के लिए सोने में पैसा लगाने के लिए आप सोच रहे हैं तो इससे दूर ही रहें, लेकिन दो साल के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय हैं। अगले छह महीने में सोना 50000 और एक साल में यह 54000 का लेवल तोड़ सकता है। दो साल तक सोने में रहेगी तेजीअगले दो साल तक सोने में तेजी रहेगी, क्योंकि पिछले 20 साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सोने में जब तेजी आती है तो दो से 4 साल तक रहती है। चाहे वह साल 2000 से 2004 की तेजी हो या 2008 से 2011 की। इस बार गोल्ड में तेजी 2020 में आई और यह 2022-23 तक रह सकती है।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्यबता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top