CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Gold and silver rates fall in the rate today 18th aug check the price of 14 to 24 carat gold – Business News India

Gold Price Today 18th, Aug 2021 : सर्राफा बाजारों सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 135 रुपये सस्ता होकर 47484 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी में 279 रुपये प्रति किलो कमजोर होकर 63657 रुपये पर खुली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 17 अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 18 अगस्त का रेट 17 अगस्त का रेट  रेट में बदलाव
Gold 999 (24 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) 47448 47583 -135
Gold 995 (23 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) 47258 47392 -134
Gold 916 (22 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) 43462 43586 -124
Gold 750 (18 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) 35586 35687 -101
Gold 585 ( 14 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) 27757 27836 -79
Silver 999 (रुपये/किलो) 63657 63936 -279

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत अब 47258 रुपये पर आ गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 43462 और 18 कैरेट 35586 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, 14 कैरेट का भाव है 27657 रुपये। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। अभी भी 8806 रुपये सस्ता है सोनाऑल टाइम हाई 56254 रुपये से आज के रेट की तुलना करें तो सोना 8806 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। वहीं चांदी भी पिछले साल से 12072 रुपये सस्ती है। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि अगले एक साल में सोना 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाएंगा।
सोने में निवेश का क्या अभी सही समय हैएक्पर्ट्स का मानना है कि सोने में निवेश का यह ठीक समय है। केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगर महीने-दो महीने के लिए सोने में पैसा लगाने के लिए आप सोच रहे हैं तो आप इससे दूर ही रहें, लेकिन डेढ़-दो साल के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय हैं।यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर के दाम मोदी सरकार के आने बाद कितने बढ़े? देखें 1 जनवरी 2014 से अगस्त 2021 तक की प्राइस लिस्टउतार-चढ़ाव के बीच अगले कुछ महीने में सोने की चमक बढ़ेगी या घटेगी, के सवाल पर केडिया कहते हैं कि अगले छह महीने में सोना 50000 और एक साल में यह 54000 का लेवल तोड़ सकता है। अगले दो साल तक सोने में तेजी रहेगी, क्योंकि पिछले 20 साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सोने में जब तेजी आती है तो दो से 4 साल तक रहती है। चाहे वह साल 2000 से 2004 की तेजी हो या 2008 से 2011 की। इस बार गोल्ड में तेजी 2020 में आई और यह 2022-23 तक रह सकती है।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्यबता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top