CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

flight offer indigo special offer on 15th anniversary sale only in 915 rupees check here details | Indigo दे रहा है शानदार ऑफर! अब बस 915 रुपये में करें 63 शहरों की हवाई यात्रा, चेक करें डेट्स

नई दिल्ली: अगर आप भी कहीं हवाई यात्रा (Cheap Air Ticket) की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप बेहद सस्ते में हवाई यात्रा कर सकते हैं. इंडिगो (Indigo) अपनी 15वीं वर्षगांठ (15th Anniversary Sale) पर ग्राहकों के लिए खास आफर पेश कर रहा है. इसके तहत आप बहुत ही कम पैसे में सफर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस आफर के बारे में.

इंडिगो ने दी जानकारी

इंडिगो ने इसके बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा है कि इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 915 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं. यात्री 1 सितंबर, 2021 से 26 मार्च 2022 के बीच घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- LIC की योजना में मिल रहा है ₹1 करोड़ रुपये का फायदा, जानिए इस सुपरहिट प्लान की डिटेल

इंडिगो मना रहा है 15वीं वर्षगांठ

दरअसल, इंडिगो अपनी 15वीं एनिवर्सरी मना रहा है. इसके तहत ग्राहकों को ये आफर दिया जा रहा है. इस ऑफर का फायदा आप आज से यानी 4 अगस्त से 6 अगस्त तक ले सकते हैं.

HSBC कार्ड पर मिलेगा एक्सट्रा डिस्काउंट

इस ऑफर के साथ ग्राहकों को HSBC क्रेडिट कार्ड पर एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. ग्राहकों को 5 %एक्स्ट्रा कैश बैक ऑफर मिलेगा जो 3000 रुपये के मिनिमम ट्रांजेक्शन पर मिलेगा और यह कैशबैक 750 रुपये तक होगा.ये भी पढ़ें- PNB, HDFC, AXIS Bank और SBI की Fixed Deposits पर मिल रहा बंपर लाभ, जानिए Latest Interest Rates

फास्ट फॉरवर्ड की मिलेगी सुविधा

इस खास ऑफर के साथ फास्ट फॉरवर्ड 6E Flex, 6E Bagport जैसी सुविधा सिर्फ 315 रुपये के एक्स्ट्रा पेमेंट पर मिलेगी. इसके अलावा 315 रुपये के अतिरिक्त भुगतान पर कार रेंटल सुविधा भी मिलेगी.

इन 63 शहरों से है कनेक्टिविटी

गौरतलब है कि यात्रि अगरताल, आगरा, अहमदाबाद, आइजवाल, अमृतसर, औरंगाबाद, बगडोरा, बैंगलोर, बेलगाम, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली, डिब्रूगढ़, दीमापुर, गया, गोआ, गोरखपुर, गुवाहटी, हुवली, हैदराबाद, इम्फाल, इंदौर, जयपुर, जम्मू, जोधपुर, जोरहट, कन्नूर, कोच्चि, कोल्हापुर, कोलकाता, कोजिकोड़ा, लेह, लखनऊ, मदुरई, मंगलौर, मुंबई, मैसूर, नागपुर, पटना, पोर्ट ब्लेर, प्रयागराज, पुणे, रायपुर, राजमुंदरी, रांची, शिलांग, शिरडी, सिलचर, श्रीनगर, सूरत, त्रिचुरापल्ली, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, तूतीकोरिन, उदयपुर, बडोदरा, वाराणसी, विजयवाड़ा और विशापट्टनम से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंLIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top