CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Attention SBI BoB HDFC and ICICI Bank customers special FD scheme will be closed on 30 September – Business News India

HDFC बैंक, ICICI , एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल FD का ऑफर दे रहे हैं। ये बैंक सिलेक्टेड मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी में सीनियर सिटीजन्स को लागू ब्याज दर के ऊपर 0.50 फीसद तक एक्स्ट्रा ब्याज दे रहे हैं।  अगर आप इन सभी स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास बहुत ज्यादा समय नहीं है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक की फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। वहीं, ICICI बैंक के गोल्डल ईयर एफडी में 7 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है। बता दें कि बैंक सीनियर सिटीजन्स के लिए मई 2020 में खास पेशकश लेकर आए थे।क्या है विशेष एफडी योजनाबैंकों की वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल या उससे अधिक के कार्यकाल के लिए विशेष एफडी योजना है। इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 तक कर दिया गया था। इसके बाद 31 दिसंबर और फिर इसे 31 मार्च तक बढ़ाया गया मार्च के बाद इसे 30 जून तक बढ़ा दिया गया था।जानें कौन सा बैंक कितना दे रहा है ब्याज
first 3 transactions inclusive of financial and non-financial in 6 metro locations mumbai new de
आईसीआईसीआई बैंक के स्पेशल एफडी स्कीम आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स के तहत 0.80 फीसद ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। इस स्कीम के तहत बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 6.30 फीसद की ब्याज दर दे रहा है।special sbi savings account can help you earn higher interest rate key features of sbi savings plus देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई मौजूदा समय में आम नागरिकों को पांच साल की अवधि तक 5.4 फीसद ब्याज दे रहा है। अगर कोई सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी योजना के तहत एफडी कराता है तो उसे 6.20% ब्याज मिलता है। यह स्कीम भी  5 साल या इससे अधिक की अवधि के लिए है।

hdfc bank

एचडीएफसी बैंक के सीनियर सिटीजन केयर योजना के तहत डिपॉजिटि्स पर 0.75 फीसद अधिक ब्याज दे रहा है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक के इस योजना के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो एफडी पर 6.25% की दर से ब्याज मिलेगा।BOBबैंक ऑफ बड़ौदा की विशेष एफडी योजना (5 वर्ष से 10 वर्ष तक) के तहत, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो एफडी पर 6.25 फीसद की दर से ब्याज पाने का हकदार होगा।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top