CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

airtel give 4 lakh rupees benefits with 2 recharge plan and Many government and private companies provide life insurance or health insurance for free know here detail | क्या आप यूज करते हैं Airtel की सिम? कंपनी दे रही 4 लाख रुपये का जबरदस्त फायदा, जानें कैसे?

नई दिल्ली: अगर आप एयरटेल (Airtel) की सिम यूज करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कंपनी आपको सीधा 4 लाख रुपये का फायदा दे रही है. इसके लिए आपको बस 279 खर्च करें होंगे. दरअसल, एयरटेल आपको 279 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर टर्म लाइफ इंश्योरेंस (Airtel Term Life Insurance) फ्री में दे रही है. इसके अलावा भी कई ऐसी सरकारी- गैर सरकारी कंपनियां हैं जो आपको फ्री में जीवन बीमा या स्वास्थ्य बीमा देती है. आइए जानते हैं इन कंपनी और दिए जाने वाले बीमा के बारे में.

Airtel का फ्री 4 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस

एयरटेल अपने ग्राहकों को दो प्रीपेड रिचार्ज के साथ फ्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस (Airtel Free Term Life Insurance) की देती है. इस स्पेशल ऑफर के तहत दो प्लान हैं. 279 रुपये के रिचार्ज पर कई अन्य बेनिफिट्स के साथ 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस मिल रहा है. वहीं 179 रुपये के वाले प्रीपेड रिचार्ज पर 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- EPFO Alert! फटाफट निबटा लें PF अकाउंट से जुड़ा ये काम, वरना 7 लाख से अधिक का होगा नुकसान

EPFO पर 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर

EPFO अकाउंट होल्डर्स को ‘एम्‍प्लॉई डिपॉजिट लिंक्‍ड इंश्योरेंस स्‍कीम’ (EDLI Insurance cover) के तह‍त इंश्योरेंस कवर की भी सुविधा मिलती है. इस स्‍कीम में EPFO की तरफ से नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर भुगतान किया जाता है.

LPG पर 50 लाख का बीमा

LPG कनेक्शन के साथ भी कस्टमर्स को पर्सनल एक्सीडेंट कवर दिया जाता है. इसके तहत 50 लाख रुपये तक का बीमा LPG सिलेंडर से गैस लीकेज या ब्लास्ट के चलते दुर्भाग्यवश हादसा होने की स्थिति में आर्थिक मदद के तौर पर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- सोना खरीदने का सुनहरा मौका! आखिरी दिन बंपर सस्ता हुआ गोल्ड, जानें 10 ग्राम के रेट

​जनधन अकाउंट पर बीमा

सरकार की स्कीम जनधन योजना के तहत खुले बैंक खाते के साथ लाभार्थियों को मिलने वाले रूपे डेबिट कार्ड पर 30 हजार रुपये का जीवन बीमा और दो लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर रहता है. यानी आपके पास अगर जन्धन खाता है तो इसमें भी आपको दो लाख तक का फायदा मिल सकता है.

PNB देता है फ्री एक्सिडेंटल इंश्योरेंस

इसी के साथ पीनएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक के ‘RuPay Platinum Debit Card’ पर 2 लाख रुपये तक का फ्री एक्सिडेंटल इंश्योरेंस मिलता है. इसके साथ ही आपको और भी कई फायदे मिलेंगे.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top