CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

sbi latest update sbi launches new sim binding feature on Yono Lite App see how it works | SBI कस्टमर्स ध्यान दें! Yono Lite App पर लॉन्च किया नया सिम बाइंडिंग फीचर, जानिए इसके फायदे

नई दिल्ली: SBI YONO App: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के खाताधारक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. SBI ने अपने बैंकिंग एप्लीकेशन YONO से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद SBI की ऑनलाइन बैंकिंग पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है. आइए जानते हैं कि ये बदलाव क्या हैं और आपको इसका लाभ उठाने के लिए क्या करना होगा.

SBI ने किया Tweet 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से इस अपडेट को लेकर एक ट्वीट किया गया है., जिसमें लिखा है कि अब SBI के साथ ऑनलाइन बैंकिंग पहले से ज्यादा भी सुरक्षित हो गई है. लेटेस्ट YONO Lite App डाउनलोड करें. SBI ने बताया है कि उसने एक नया फीचर सिम बाइंडिंग शुरू किया है.

क्या है ये सिम बाइंडिंग फीचर 

यह एक नई टेक्नालॉजी है, जिसके जरिए एक रजिस्टर्ड मोबाइल से सिर्फ एक ही डिवाइस में ही लॉग-इन किया जा सकता है. किसी और ऑप्शनल नंबर से लॉग इन नहीं कर सकेंगे. यानी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का सिम जिस फोन में होगा उसी फोन से आप लॉगिन कर सकेंगे. किसी दूसरे फोन से आप अपना ऐप लॉगिन नहीं कर सकेंगे. अगर SBI ग्राहक किसी दूसरे नंबर से से लॉगइन की कोशिश करेंगे तो उन्हें ट्रांजैक्शन की इजाजत नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Driving License, RC, फिटनेस सर्टिफिकेट पर बड़ी राहत, सरकार ने 30 सितंबर 2021 तक बढ़ाई वैधता

YONO App को अपडेट करना होगा 

इस नए फीचर से ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा पहले से और सुरक्षित हो गई है. इसका इस्तेमाल करने के लिए ग्राहको को अपना YONO App अपडेट करना होगा. बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए नए नियम की जानकारी दी है. जिसमें SBI ने बताया है कि ग्राहक YONO Lite App डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में यह सिक्योरिटी फीचर जोड़ा गया है.

ये है SBI YONO Lite App पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 

Android यूजर हैं तो प्ले स्टोर से SBI YONO Lite App एप को डाउनलोड करें
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जिसमें लगा हो उसे (SIM-1 SIM-2) में सिलेक्ट करें.
अगर सिंगल सिम है तो कोई भी सिम सिलेक्ट करना होगा.
एक मैसेज स्क्रीन पर दिखेगा. Proceed पर क्लिक करते ही SMS के जिरए एक कोड जाएगा.
आपको रजिस्ट्रेशन स्क्रीन पर नाम और पासवर्ड लिखने के बाद REGISTER पर क्लिक करें
टर्म एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करने के बाद OK बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको एक एक्टिवेशन कोड जाएगा. यह एक्टिवेशन कोड 30 मिनट के लिए ही एक्टिवेट रहेगा
इस कोड को एप में लिखने के बाद एक्टिवेशन की प्रक्रिया पूरी करें. यूजर्स अब YONO Lite App का उपयोग कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- बैंक में पैसा जमा करने वालों के लिए बड़ी राहत, बैंक डूबा तो 90 दिन में मिलेंगे 5 लाख रुपये तक वापस

LIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top