CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

How to change bank details in EPF here is the easy process| EPF में ऐसे अपडेट कर सकते हैं बैंक खाता, घर बैठे हो जाएगा काम, जानिए बेहद आसान तरीका

नई दिल्ली: EPF Latest News Update: अगर आप हाल-फिलहाल में अपने EPF खाते से पैसा निकालने की सोच रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना पैसा निकालने में आपको परेशानी आ सकती है. EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को कई तरह की सुविधाएं देता है, जिसके बारे में जानकारी रखना जरूरी है. हम आपको एक ऐसी ही सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं.

EPF में बैंक डिटेल्स अपडेट कैसे करें?

सबसे जरूरी बात है कि EPF में आपके बैंक की जानकारी अपडेट होनी चाहिए. EPF का पैसा उसी बैंक अकाउंट में आता है, जो उसके साथ पहले से ही लिंक्ड होता है. अगर आप चाहते हैं कि EPF का पैसा किसी दूसरे बैंक अकाउंट में आए तो इसके लिए आपको EPF से दूसरा बैंक अकाउंट लिंक करना होगा. ये काम आप बेहद आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) अपने सब्सक्राइबर्स को ये फैसिलिटी देता है कि वो खुद ही अपने EPF अकाउंट में बैंक खाता अपडेट कर सकें.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का 28% हुआ महंगाई भत्ता, लेकिन नहीं मिलेगा 18 महीने का DA एरियर

VIDEO

इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप EPFO की वेबसाइट पर लॉग-इन करके ये काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस

EPF में ऐसे बदलें बैंक खाते की जानकारी

1. सबसे पहले EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं और अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें.

2. अब टॉप मेन्यू में ‘Mange’ऑप्शन पर जाएं, इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में से ‘KYC’ को चुनें.

3. इसके बाद ‘Documents’को चुनें और ‘Bank’ को क्लिक करें.

4. बैंक अकाउंट नंबर, नाम और आईएफएससी कोड (IFSC code) दर्ज कर ‘Save’ पर क्लिक करें.

5.  इस जानकारी के एंप्लॉयर की ओर से अप्रूव होने के बाद आपकी अपडेटेड बैंक डिटेल्स अप्रूव्ड KYC सेक्शन में दिखने लगेगी.

6. अब अपने एंप्लॉयर को डॉक्यूमेंट प्रूफ जमा करें जब आपका एंप्लॉयर आपके डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई कर लेगा तो ‘KYC pending for approval’ बदलकर ‘Digitally Approved KYC.’ हो जाएगा.

7. जब आपका एंप्लॉयर आपके डॉक्यूमेंट्स अप्रूव करता है तो आपके पास एक टैक्स मैसेज भी आता है, जिसमें KYC के डिजिटल अप्रूव की सूचना होती है.

इस तरह चेक करें PF बैलेंस

अगर आप ये चेक करना चाहते हैं कि आपके अकाउंट में लेटेस्ट PF बैलैंस क्या है तो आप बताए हुए प्रोसेस को फॉलो करें.

1. EPFO सदस्य www.epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

2. अब ‘Our Services’ टैब में से ‘For Employees’ विकल्प पर क्लिक करें.

3. सदस्य ‘Services’ टैब में से ‘Member Passbook’पर क्लिक करें.

4. इसके बाद आप लॉग-इन करने के लिए अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें और आप अपने पीएफ अकाउंट की पासबुक देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: आने वाली है 9वीं किस्त लेकिन, 2 करोड़ किसानों की अटक जाएगी रकम! चेक करिए अपना नाम

LIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top