Gold, Silver Rate Update, 7 July 2021: सोना एक बार फिर तेजी के मूड में है. जिन लोगों ने सोने में निचले लेवल पर खरीदारी की होगी उनके चेहरों पर मुस्कान लौटी है. सोना फिर से 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की ओर बढ़ रहा है. हालांकि चांदी में फिसलन दिख रही है.
MCX Gold: मंगलवार को सोने के अगस्त वायदा में पूरे दिन तेजी का ट्रेंड दिखा, इंट्रा डे के दौरान सोना वायदा ने 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर भी छुआ, हालांकि ज्यादा देर तक इस स्तर पर टिका नहीं रह सका. आज सोना 47700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: ट्रेन में अगर नहीं दिखा पाए Photo ID तो माना जाएगा ‘बगैर टिकट’ जानिए ऐसे में क्या करना होगा
इस हफ्ते सोने की चाल (5-9 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47299/10 ग्राम
मंगलवार 47684/10 ग्राम
बुधवार 47700/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने की चाल (28 जून-2 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47008/10 ग्राम
मंगलवार 46555/10 ग्राम
बुधवार 46839/10 ग्राम
गुरुवार 47039/10 ग्राम
शुक्रवार 47285/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 8500 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47700 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8750 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: चांदी का सितंबर वायदा मंगलवार 450 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि पूरे दिन चांदी वायदा में एक दायरे में कारोबार होता रहा लेकिन आखिरी घंटों में अचानक से बिकवाली आई. इंट्रा डे में चांदी वायदा 70960 की ऊंचाई तक भी पहुंचा. आज भी चांदी सितंबर वायदा की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई है. चांदी 70,000 रुपये प्रति किलो के नीचे कारोबार कर रही है.
VIDEO
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर – वायदा)
सोमवार 70039/किलो
मंगलवार 69512/किलो
बुधवार 69500/किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई – वायदा)
सोमवार 68141/किलो
मंगलवार 67232/किलो
बुधवार 68135/किलो
गुरुवार 69402/किलो सितंबर वायदा
शुक्रवार 69118/किलो सितंबर वायदा
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 10480 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10480 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 69500 रुपये प्रति किलो पर है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: खुशखबरी! किसानों के खाते में अब आएंगे 6,000 रुपये, नई लिस्ट में चेक करें अपना नाम
LIVE TV