CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

7th Pay Commission Latest Updates: Central govt employees da will be raised from 17 pc to 32 pc | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़कर हो जाएगा 32%, सितंबर की सैलरी में आएंगे बकाया तीन DA

7th Pay Commission Updates: लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की बहाली को सरकार की मंजूरी मिल गई है. लेकिन इसके लिए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा. एक बात तो तय है कि केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में मोटा इजाफा होगा.

सितंबर से बढ़ा हुआ DA, DR मिलना शुरू होगा

JCM के नेशनल काउंसिल के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स की महंगाई राहत की बहाली में थोड़ा वक्त लगेगा. कैबिनेट सेक्रेटरी की अगुवाई में वित्त मंत्रालय और DoPT (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) के साथ हुई बैठक में ये तय किया गया कि DA, DR की बहाली सितंबर 2021 से की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 1 July 2021: अब तो खरीद लो सोना! जून में 10 ग्राम सोने का रेट सर्राफा बाजार में 2670 रुपये तक गिरा

बढ़कर कितना हो जाए DA 

अब देखना ये है कि सितंबर से बहाली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को DA, DR की किस दर पर मिलता है.  JCM सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने इस बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि जनवरी 2021 और जुलाई 2021 के दोनों महंगाई भत्तों (DA) का ऐलान सितंबर 2021 में किया जाएगा. इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों ओर पेंशनर्स को दो महीने का इंतजार करना होगा.

VIDEO

32 परसेंट हो सकता है DA 

हालांकि उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग के DA कैलकुलेशन के मुताबिक जनवरी 2021 से बकाया DA कम से कम 4 परसेंट हो सकता है. इसके बाद जुलाई 2021 का DA 3 या 4 परसेंट हो सकता है. इसलिए जब DA, DR की बहाली हो जाएगी. तो मौजूदा DA 17 परसेंट से उछलकर 31 परसेंट या फिर 32 परसेंट हो जाएगा. जनवरी 2020 में DA 4 परसेंट बढ़ा था जबकि जून में महंगाई भत्ता 3 परसेंट बढ़ा था.

ऐसे होगा DA का कैलकुलेशन 

जनवरी 2020         4 परसेंट
जून 2020             3 परसेंट
जनवरी 2021        4 परसेंट (अनुमानित)
जून 2021             3 या 4 परसेंट (अनुमानित)

सितंबर में बहालनी के बाद कुल DA = 17% + 4% + 3% + 4% + 3 OR 4%
= 31% या 32%

तीन महीने का DA भी सितंबर की सैलरी में आएगा

जहां तक महंगाई भत्ते की तीनों किस्तों (जनवरी 2020, जून 2020 और जनवरी 2021) की बात है तो ये भी सितंबर से दी जा सकती हैं. सरकार जुलाई 2021 और अगस्त 2021 के एरियर भी सितंबर की सैलरी में देगी. इसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सितंबर की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. यानी दिवाली से पहले ही कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में मोटी रकम आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- High Return Stocks: इस शेयर ने एक साल में 5 लाख कर दिया 29.25 लाख, निवेशकों को दिया 485 परसेंट का बंपर रिटर्न

LIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top