CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

SBI customers can now order new atm card online through net banking here is the process | SBI ग्राहकों की मुश्किल हुई आसान, ATM Card खोने पर घर बैठे ऐसे मंगाएं नया कार्ड, आसान है प्रोसेस

नई दिल्ली: SBI News Update: कोरोना महामारी के बीच बैंकों ने अपनी ज्यादातर सुविधाएं ऑनलाइन कर दी है. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने कस्टमर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, डोर स्टेप बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं बढ़ा दी हैं.

नया ATM कार्ड चुटकियों में करें अप्लाई

अगर भी SBI के ग्राहक हैं तो इसकी कई सुविधाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं. अगर आपका ATM कार्ड कहीं गुम हो गया है या एक्सपायर हो गया है या फिर खराब हो गया है तो इसके लिए आपको बैंक की ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है. आप नया ATM कार्ड ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इस कंपनी के शेयर ने 1 लाख को बना दिया 10 लाख रुपये, 1 साल में दिया है 900 परसेंट से ज्यादा रिटर्न

SBI डेबिट ATM कार्ड ऐसे अप्लाई करें 

नया ATM कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको बेहद आसान सा प्रोसे फॉलो करना है. जो हम नीचे बता रहे हैं. ध्यान रहे कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड होना चाहिए. क्योंकि OTP की जरूरत आपको पड़ेगी.

  • सबसे पहले आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरनेट बैंकिंग से लॉग-इन करना है
  • इसके बाद e-Services वाले विकल्प पर जाना है
  • फिर आपको ATM Card Services का विकल्प को चुनना है
  • इसके बाद Request ATM/Debit Card के विकल्प को चुनना है
  • आपके सामने दो विकल्प आएंगे, ये OTP बेस्ड और प्रोफाइल पासवर्ड बेस्ड है. आपको OTP वाले विकल्प को चुनना है
  • एक नया पेज खुलेगा अब नया पेज खुलेगा जिसमें अकाउंट सेलेक्शन के बाद कार्ड नाम और कार्ड टाइप को चुनना है
  • सारी जानकारियां भरने के बाद इसे वेरिफाई करें और सबमिट करें.
  • सबमिट करने के बाद आपको मैसेज आएगा कि आपका डेबिट कार्ड 7-8 कामकाजी दिनों में आपको डिलिवर हो जाएगा
  • ये डेबिट कार्ड उसी पते पर आएगा जो आपने बैंक में रजिस्टर्ड करवाया है.
  • अगर आप किसी दूसरे पते पर एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको SBI की ब्रांच को विजिट करना होगा

अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें 

VIDEO-

इसी तरह SBI ने अपने ग्राहकों को अकाउंट में नया मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा को भी ऑनलाइन कर दिया है. ये काम भी नेट बैंकिंग के जरिए किया ज सकता है.

  • आपको My Account & Profile के ऑप्शन पर जाकर Profile सेलेक्ट करें
  • जो नया पेज खुलेगा सबसे ऊपर आपको Personal Details/Mobile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. प्रोफाइल पासवर्ड के जरिए आगे बढ़ें
  • नए पेज में आपका नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी दी गई होगी और चेंज का विकल्प भी साथ में ही दिया गया है.
  • मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन को चुने और OTP प्रक्रिया के बाद आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA, TA और Appraisal का मिलेगा तोहफा

LIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top