CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

process of filing income tax return itr became easy from today these are 5 new features of incometax gov in

देशभर के करोड़ों आयकर दाताओं के लिए अच्छी खबर है। आयकर विभाग 7 जून यानी सोमवार से रिटर्न दाखिल करने के लिए नई वेबसाइट www.incometax.gov.in लॉन्च कर रहा है। इसके जरिेये न सिर्फ आयरक रिटर्न दाखिल करना बहुत आसान बल्कि रिफंड की प्रक्रिया भी तेज होगी। हालांकि, नया पोर्टल लॉन्च होते ही क्रैश हो गया। कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर #incometaxportal ट्रेंड करने लगा। इस पर सोशल मीडिया में यूजर्स ने तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार, नई वेबसाइट से करदाताओें को रिटर्न भरने में आसानी होगी। बयान के मुताबिक सीबीडीटी एक नई टैक्स पेमेंट सिस्टम भी 18 जून का शुरू करने जा रहा है। पोर्टल लॉन्च किए जाने के बाद में मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा। इसके बाद करदाता अपने मोबाइल से भी रिटर्न भर सकते हैं। नई वेबसाइट की लॉन्च के कारण ही 1 जून से 6 जून तक पुरानी वेबसाइट पर काम नहीं हो पा रहा था।

खबर के मुताबिक, पुरानी वेबसाइट पर वेतन, बचत आदि की जानकारी तो पहले ही मिलती थी। हालांकि, नए पर बचत के अलावा किसी भी तरह के डिविडेंड (लाभांश), टीडीएस और अन्य तरह की जानकारी भी पहले से ही फार्म में भरी हुई मिलेगी। इससे वेतनभोगियों और पेंशनर्स को आयकर रिटर्न भरने में और ज्यादा आसानी होगी। कारोबारियों को भी पहले के मुकाबले रिटर्न में कई तरह की नई जानकारियां पहले से भरी मिलेंगी।

नई वेबसाइट में पांच खास फीचर मिलेगा

1- करदाताओं की मदद के मुफ्त में सॉफ्टवेयर मिलेगा जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति रिटर्न दाखिल करना सीख सकेगा। साथ थी अगर आपके मन में कोई दुविधा या सवाल रहे तो इसका जवाब भी यहां मिलेगा।
2- लॉगइन करने के बाद ही डैशबोर्ड पर सभी जरूरी जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी ताकि यूजर उसे रिव्यू कर सकें और जरूरत के हिसाब से एक्शन ले सकें। यानी इससे आईटीआर फाइल करना, उसे रिव्यू करना और कोई एक्शन लेना आसान हो जाएगा।

3- जो सुविधा डेक्सटॉप/लैपटॉप वर्जन पर उपलब्ध रहता है, वह अब मोबाइल पर भी उपलब्ध रहेगा। मोबाइल एप के जरिए कहीं से भी रिटर्न दाखिल किया जा सकेगा।
4- नए पोर्टल पर इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेस करने की सुविधा रहेगी, इससे रिफंड जल्दी आएगा।

5- नए पोर्टल पर नई पेमेंट सुविधा भी रहेगी। इससे यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग से भी भुगतान किया जा सकेगा।

24 घंटे कॉल सेंटर की सुविधा मिलेगी

करदाताओं के लिए नया कॉल सेंटर भी होगा, जहां कभी भी कोई भी आईटीआर दाखिल करने वाला व्यक्ति अपनी समस्याएं बता पाएगा और उसे तुरंत ही हल मिल सकेगा। कॉल सेंटर को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर 24/7 यह सुविधा मिलती है तो बहुत अच्छा होगा। इसके अलावा करदाताओं को राहत देने के लिए वेबसाइट में ट्यूटोरियल, वीडियो और चैटबॉट या लाइव एजेंट जैसे सिस्टम शामिल किए गए हैं, जिनसे टैक्सपेयर्स की मुश्किलों का समाधान किया जा सके।

क्या है नया पता

आयकर विभाग की नई वेबसाइट का पता www.incometax.gov.in होगा। विभाग की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘हम अपनी नई वेबसाइट को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top