CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

How To Add New Member in Ration Card know the complete process | Add New Member in Ration Card: घर में बच्चे, बहु या नए सदस्य की हुई है एंट्री! राशन कार्ड में ऐसे जोड़ें नाम

नई दिल्ली: राशन कार्ड (Rashan Card) एक जरूरी दस्तावेज है जिसके आधार पर राशन वितरण किया जाता है. इसके अलावा सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए भी राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है. राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज (Ration Card Member) होते हैं. परिवार में अगर किसी नए सदस्य की एंट्री (Add New Member in Ration Card) होती है जैसे नई बहू या बच्चे तो उनका नाम भी राशन कार्ड में जुड़वाना अनिवार्य है. आज यहां आपको बता रहे हैं राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य के नाम को जोड़ने की पूरी प्रक्रिया.

ऐसे जोड़ें नए सदस्य का नाम

अगर शादी के बाद परिवार में कोई सदस्य आता है तो पहले उसके आधार कार्ड में को अपडेट करने होगा. महिला सदस्य के आधार कार्ड में पति का नाम लिखवाना होता है. इसके साथ ही एड्रेस भी बदलना पड़ता है. आधार कार्ड में अपडेट करने के बाद संशोधित आधार कार्ड की कॉपी के साथ खाद्य विभाग अधिकारी को राधान कार्ड में नाम जोड़ने की एप्लीकेशन देनी होगी.

ये भी पढ़ें- सिर्फ एक Missed Call और घर आ जाएगा LPG सिलेंडर, ये नंबर अपने मोबाइल में सेव कर लीजिए

बच्चों के लिए ये डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी

अगर घर में बच्चे ने जन्म लिया है तो पहले पैदा हुए बच्चे का आधार कार्ड बनवाना पड़ेगा. इसके लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होगी. इसके बाद आधार कार्ड के साथ नाम दर्ज कराने के लिए एप्लीकेशन देनी होगी.

ये भी पढ़ें- रोजाना 150 रुपये बचाएं, नौकरी से पहले बेटा बन जाएगा लखपति, कभी नहीं होगी पैसों की दिक्कत

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

दिए गए तरीकों में आपको अपनी एप्लिकेशन कार्यालय में जाकर देनी होगी. लेकिन आप इसके घर में बैठ कर भी नए सदस्यों का नाम जोड़ने की अर्जी दी सकते हैं. इसके लिए आप अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, अगर वहां सदस्यों के नाम जोड़ने की सुविधा हुई तो आप घर बैठे ये काम कर सकते हैं.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top