CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Gold Price Today Gold becomes cheaper silver becomes stronger know the latest price of 14 to 24 carats in bullion market

Gold Price Today 10th June 2021 : सर्राफा बाजार में सोने के हाजिर भाव में आज जहां गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं, चांदी महंगी हुई है। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज यानी गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 138 रुपये कम होकर 48843 पर खुली। वहीं चांदी के रेट में 354 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 10 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 10 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 9 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48843 48981 -138
Gold 995 (23 कैरेट) 48647 48785 -138
Gold 916 (22 कैरेट) 44740 44867 -127
Gold 750 (18 कैरेट) 36632 36736 -104
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28573 28654 -81
Silver 999 71173 रुपये प्रति किलो 70819 रुपये प्रति किलो 354 रुपये प्रति किलो

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: खाद्य तेलों ने निकाल दिया आम आदमी का तेल, एक साल में सरसों, सोया, सूरजमुखी, मूंगफली, वनस्पति और पॉम ऑयल की कीमतें छू रहीं आसमान

लंबी अवधि में चमकेगा सोना

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंव करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि कोरोना के टीके को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों से सोने के भाव वैश्विक स्तर पर गिर रहे हैं। इसके बावजूद मौजूदा निचले स्तर को देखते हुए सोना अगले एक साल में 57 हजार से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। उनका कहना है कि लंबी अवधि में सोने में निवेश फायदे का सौदा है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि निवेश के पहले पूरी पड़ताल जरूर करें।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top