CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Gold Price Today 07 June 2021: gold prices fall on mcx silver also slides see the live rates | Gold Price Today, 07 June 2021: सोना हो गया सस्ता, 49,000 रुपये के नीचे फिसले रेट, चांदी भी टूटी

Gold, Silver Rate Update,  07 June 2021: सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. शुक्रवार को सोना और चांदी बड़ी जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे. लेकिन आज इनकी वायदा कीमतों में गिरावट दिख रही है. सोना एक बार फिर 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया है. जबकि चांदी 71,000 के नीचे आ गई है.

MCX Gold: 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चल रहा अगस्त वायदा अब इस लेवल के नीचे आ गया है. शुक्रवार को सोना करीब 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती के साथ बंद हुआ था, लेकिन आज इसमें 200 रुपये की गिरावट दिख रही है रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.

बीते हफ्ते सोने की चाल

दिन                      सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार                  48821/10 ग्राम
मंगलवार                48995/10 ग्राम
बुधवार                   49601/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
गुरुवार                   48677/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
शुक्रवार                  48994/10 ग्राम (अगस्त वायदा)

ये भी पढ़ें- इसी महीने फाइल कर दें अपना ITR, नहीं तो देना पड़ सकता है दोगुना TDS, जानिए क्या हैं नए नियम

VIDEO

सोना उच्चतम स्तर से करीब 7500 रुपये सस्ता

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 7500 रुपये सस्ता मिल रहा है.

MCX Silver: चांदी में भी भारी गिरावट है. शुक्रवार को चांदी का जुलाई वायदा 750 रुपये की मजबूती के साथ बंद हुआ था. लेकिन आज इसमें 650 रुपये की कमजोरी है, यानी शुक्रवार की सारी तेजी गायब हो चुकी है. चांदी का जुलाई वायदा शुक्रवार को 71550 रुपये के करीब बंद हुआ था आज रेट 71,000 रुपये प्रति किलो के नीचे हैं.

बीते हफ्ते चांदी की चाल 

दिन                    चांदी (MCX जुलाई – वायदा)
सोमवार               71898/किलो
मंगलवार              72248/किलो
बुधवार                 72678/किलो
गुरुवार                 70810/किलो
शुक्रवार               71539/किलो

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 9000 रुपये सस्ती

चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 9000 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 70900 रुपये प्रति किलो पर है.

सर्राफा बाजार में रेट 

IBJA की वेबसाइट के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना महंगा हुआ है, शुक्रवार को 10 ग्राम सोने का रेट 48578 रुपये थास जो कि आज 48760 रुपये है. चांदी का दाम शुक्रवार को 70167 रुपये था, लेकिन आज रेट 70660 रुपये प्रति किलो है.

ये भी पढ़ें- 15,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, 1 लाख रुपये से ज्यादा होगी कमाई, सरकार करती है मदद

LIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top