पंजाब में कोविड वैक्सीन आन लाईन बुक करने सम्बन्धित पहला पायलट प्रोजैक्ट शुरू डिप्टी कमिश्नर ने उचित मूल्य पर वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए नई पहल की शुरू, वैक्सीन 500 रूपये और टैक्स सहित शहर की तीन सैशन साईटों पर होगी उपलब्ध WITH ALL 1000 SLOTS BOOKED WITHIN AN HOUR, ADMINISTRATION’S PILOT PROJECT GETS AN OVERWHELMING RESPONSE AFTER LAUNCHING
पंजाब में कोविड वैक्सीन आन लाईन बुक करने सम्बन्धित पहला पायलट प्रोजैक्ट शुरू डिप्टी कमिश्नर ने उचित मूल्य पर वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए नई पहल की शुरू कहा, लोग कोविड वैक्सीन लिंकwww.citywoofer.com/event/vaccination -drive पर कर सकते बुक् वैक्सीन 500 रूपये और टैक्स सहित शहर की तीन सैशन साईटों पर होगी उपलब्ध
WITH ALL 1000 SLOTS BOOKED WITHIN AN HOUR, ADMINISTRATION’S PILOT PROJECT GETS AN OVERWHELMING RESPONSE AFTER LAUNCHING
जालंधर, 29 मई (TECHNO NEWS): राज्य में शुरू किये गए नई प्रकार के पहले प्रोजैक्ट के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी के नेतृत्व में ज़िला प्रशासन की तरफ से विशेष पहल करते हुए नागरिकों को शहर में उचित मूल्य पर वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए अलग-अलग पायलट प्रोजैक्ट की शुरुआत की गई है।
इस बारे में बताते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ज़िला राहत सोसायटी की तरफ से 1000 को-वैक्सीन की ख़ुराकों की ख़रीद की गई हैं, जो शहर की तीन सैशन साईटों एच.एम.वी, के.एम.वी. और लायलपुर खालसा कालेज में लगाई जायेगी। उन्होनें कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है www.citywoofer.com /event /vaccination -drive पर वैक्सीन स्लाट बुक कर सकता है। उन्होनें कहा कि इन सैशन साईटों में मौके पर वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं की जायेगी और न ही अदायगी ली जायेगी।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ज़िला राहत सोसायटी की तरफ से यही वैक्सीन जो निजी अस्पतालों की तरफ से लगाई जाती है, आधे से भी कम मूल्य पर उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होनें कहा कि रजिस्टर्ड लाभपातरी सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रोज़ाना संबंधित सैशन साइट पर वैक्सीन लगवाने के लिए जा सकता है।
श्री थोरी ने कहा कि सभी नागरिकों के लिए अपना आधार कार्ड, कन्फर्म बुकिंग स्लिप और अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ जब वह वैक्सीन लगवाने के लिए सैशन साइट पर आए, तो साथ लाने अनिर्वाय होगें। उन्होनें कहा कि एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद इसको बदला नहीं जा सकेगा।
WITH ALL 1000 SLOTS BOOKED WITHIN AN HOUR, ADMINISTRATION’S PILOT PROJECT GETS AN OVERWHELMING RESPONSE AFTER LAUNCHING
5000 NEW DOSES ADDED AND SLOTS CREATED TO PROVIDE PEOPLE WITH VACCINATION FACILITIES AT AFFORDABLE PRICES: DEPUTY COMMISSIONER
Jalandhar, May 30(TECHNO NEWS):District Administration Jalandhar has received an overwhelming response to its pilot project aimed at providing affordable vaccination services in the city as all 1000 slots were booked just within an hour after their opening.
Given this tremendous response to its first-of-its-kind initiative, the district administration has decided to add 5000 more slots from Monday. The COVAXIN doses for these new slots have been procured by the district relief society.
Divulging the details, Deputy Commissioner Ghanshyam Thori said that under this pilot project anyone above 18 years can pre-book their slots at www.citywoofer.com/event/vaccination-drive at an affordable price of Rs. 500 plus taxes, which is less than half of the price being charged in private hospitals for the same vaccine. He further added that the vaccination under this project is being administered in the premises of HMV, KVM, and Lyallpur Khalsa College between 10 am to 2 pm daily.
The DC stated that the project was launched with 1000 doses in stock, subsequently; all the slots were booked within one hour of its opening. Mr. Thori mentioned that all citizens must carry their Aadhaar Card, confirmed booking slip, and other necessary documents with them while visiting any of the three-session sites for jab adding the registrations are non-transferable and cannot be changed once booked.
We take all possible care for accurate & authentic news/empanelment/tender information, however, Users are requested to refer Original source of the Notice / Tender Document published by the Issuing Agency before taking any call regarding this tender.