CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Opening bell: Sensex opens beyond 50 thousand Nifty gains 245.35 points | Opening bell: सेंसेक्स 50 हजार के पार खुला, निफ्टी में 245.35 अंक की बढ़त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (18 मई, मंगलवार) को जोरदार तेजी के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50 हजार को पार कर गया। सेंसेक्स 462.60 अंकों यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 50043.33 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 15000 के स्तर पर पार किया। निफ्टी 148.30 अंक यानी 0.99 फीसदी ऊपर 15071.50 के स्तर पर खुला।

सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी की जेब पर फिर बढ़ाया भार

आज शुरुआती कारोबार के दौरान भारती एयरटेल के अलावा सभी शेयर हरे निशान पर खुले। इनमें ONGC, ITC, NTPC, ICICI बैंक, HDFC, HDFC बैंक, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एल एंड टी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज ऑटो सन फार्मा और एचसीएल टेक शामिल हैं।

आपको बता दें कि, सोमवार (17 मई 2021) को शेयर बाजार जबरदस्त मजबूती के साथ खुला था। सेंसेक्स 264.38 अंकों यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 48996.93 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 76 अंक यानी 0.52 फीसदी ऊपर 14753.80 के स्तर पर खुला था।

IDBI बैंक होगा प्राइवेट, सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

जबकि इस दिन बाजार बंद भी तेजी के साथ हुआ। इस दौरान जहां सेंसेक्स 848.18 अंक यानी 1.74 फीसदी ऊपर 49580.73 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 245.35 अंक यानी 1.67 फीसदी की तेजी के साथ 14923.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top