CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Gold Price Today Big change in gold silver price in bullion market Rs 36136 of 18 Carat

Gold Price Today 17th May 2021 : सोने-चांदी के रेट में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48000 के पार चली गई है। वहीं चांदी ने आज शुक्रवार के मुकाबले 1145 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 71505 रुपये पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 17 मई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 17 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 14 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48181 47757 424
Gold 995 (23 कैरेट) 47988 47566 422
Gold 916 (22 कैरेट) 44134 43745 389
Gold 750 (18 कैरेट) 36136 35818 318
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28186 27938 248
Silver 999 71505 Rs/Kg 70360 Rs/Kg 1145 Rs/Kg

यह भी पढ़ें:आज से खरीद सकते हैं सस्ता सोना, मोदी सरकार दे रही सुनहरा मौका 

आज यानी सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 424 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 48181 रुपये पर पहुंच गया वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47988 रुपये हो गई है। जहां तक 22 कैरेट की बात है तो इसकी कीमत अब 44134 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 36136 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है। Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top