CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Covid 19 Coronavirus Cases Today In India Live Updates News On May 15th 2021 – Coronavirus India Live: कोरोना की स्थिति पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक आज, टीकाकरण पर भी होगी चर्चा

10:39 AM, 15-May-2021

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इन राज्यों के मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज कुछ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात और मध्यप्रदेश शामिल हैं। इन राज्यों में कोविड की स्थिति और वैक्सीनेशन की रफ्तार को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी।

10:19 AM, 15-May-2021

दिल्ली कैंट में भारतीय सेना ने लगाए ऑक्सीजन प्लांट

आयरलैंड से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के आने के कुछ घंटो बाद ही सेना के इंजीनियर कर्मचारियों ने इसे इंस्टॉल कर दिया और इस्तेमाल के लिए तैयार कर दिया। ये प्लांट दिल्ली कैंट में लगाए गए हैं और ये एक समय पर 50 बेड को ऑक्सीजन दे सकते हैं।

10:05 AM, 15-May-2021

वॉलमार्ट ने किया बड़ा एलान, टीके की दोनों खुराक लेने वालों को मास्क लगाना जरूरी नहीं

अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने एलान किया है कि जो लोग कोरोना वायरस की दोनों खुराक ले चुके हैं, उनके लिए वॉलमार्ट की दुकानों या स्टोर में मास्क लगाना जरूरी नहीं होगा। कंपनी ने अपने स्टोर में काम करने वाले लोगों के लिए भी यही घोषणा की है।

10:01 AM, 15-May-2021

कोरोना की स्थिति को लेकर पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना की स्थिति और टीकाकरण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी ये बैठक करेंगे।

09:42 AM, 15-May-2021

बीते 24 घंटे में देश में सामने आए 3.23 लाख मामले, 3890 मौतें

देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.23 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 3,890 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा 3,53,299 लोग इस वायरस को हराकर अपने घर वापस लौटे हैं। अबतक देश में 2.66 लाख लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

09:27 AM, 15-May-2021

भारतीय वायु सेना के विमान मदद में जुटे

भारतीय वायुसेना का एक विमान आईएल-76 ने मुंबई से कुवैत के लिए उड़ान भरी। विमान में तीन खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर शामिल थे और भरने के लिए कुवैत ले जाए गए। वहीं दो सी-130 में 410 ऑक्सीजन सिलिंडर लाए गए। ये सिलिंडर बैंकॉक से हिंडन एयरबेस आए।

09:07 AM, 15-May-2021

बीते 24 घंटे में 16,93,093 लोगों का हुआ टेस्ट- आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में 16,93,093 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है और अबतक 31,30,17,193 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है।

08:52 AM, 15-May-2021

अगले हफ्ते से मिलने लगेगी कोरोना की दवा 2डीजी

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओर) की ओर से विकसित की गई कोरोना की दवा 2डीजी अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध होने लगेगी। इस दवा की 10,000 खुराकें अगले सप्ताह से मिलने लगेंगी। ये दवा कोरोना मरीजों के लिए गेम चेंजर मानी जा रही है।

08:36 AM, 15-May-2021

जम्मू: प्रशासन घर-घर जाकर कोविड के प्रति कर रहा जागरुक

जम्मू प्रशासन ने घर-घर जाकर कोविड के प्रति जागरुकता फैलाने का काम शुरू कर दिया है। हर जिले में कोविड हेल्पलाइन और कोविड अस्पतालों की जानकारी दी जा रही है। डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में होने वाली मौत चिंता का विषय है और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है।

08:26 AM, 15-May-2021

सुप्रीम कोर्ट में पीएम केयर फंड से संबंधित एक याचिका दायर

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें पीएम केयर फंड को कोरोना वैक्सीन के लिए इस्तेमाल करने की मांग की गई है। इसके अलावा ऑक्सीजन इंस्टॉल करने और दूसरे जरूरी कार्यों में पीएम केयर फंड की राशि को इस्तेमाल करने की मांग की गई है।

08:16 AM, 15-May-2021

लद्दाख: बीते 24 घंटे में सामने आए 240 नए मामले

शुक्रवार को लद्दाख में कोरोना वायरस के 240 नए मामले सामने आए। वहीं इसी अवधि के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और 231 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए।

07:43 AM, 15-May-2021

कजाकिस्तान से भारत आए मास्क और वेंटिलेटर

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान विदेशों से आने वाली मदद जारी है। इसी सिलसिले में आज कजाकिस्तान से 7.5 लाख मास्क और 105 वेंटिलेटर भारत पहुंचे। इसके अलावा कई मेडिकल उपकरण भी भारत पहुंचे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी।

07:28 AM, 15-May-2021

कोरोना: कोरोना की स्थिति पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक आज, टीकाकरण पर भी होगी चर्चा

देश में कोरोना वायरस का कोहराम लगातार जारी है और इस बीच सरकार कोरोना के एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन को और तेज करने में जुटी है। अगले हफ्ते से देश में कोवैक्सीन और कोविशील्ड के अलावा रूसी टीका स्पूतनिक-वी भी बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। हैदराबाद में शुक्रवार को एक शख्स को स्पूतनिक-वी की पहली खुराक दी गई। इसके अलावा कोरोना संकट के बीच देश में विदेशों से आने वाली मदद जारी है। इस सिलसिले में कजाकिस्तान से 105 वेंटिलेटर और साढ़े सात लाख मास्क भारत पहुंचे हैं। बता दें कि देश में महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक 2.62 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीसरी लहर की चेतावनी ने पहली ही चिंता और बढ़ा दी है।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top