CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

आयुष्मान हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले बाप बेटे को सीआइए स्टाफ ने किया गिरफ्तार, जाली आयुष्मान कार्ड बनाकर देने वालो को किया गिरफ्तार

जालंधर (वैभव बंसल ब्यूरो चीफ): कमिश्नरेट स्पैशल ऑपरेशन की यूनिट पुलिस ने जाली आयुष्मान कार्ड बनाकर देने वालो को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में कार्ड भी बरामद किए गए है।जानकारी देते हुए एसीपी डिटैक्टिव कमलजीत सिंह ने बताया कि स्पैशल यूनिट इंचार्ज अश्वनी कुमार ने टीम सहित सिविल अस्पताल के निकट नाकाबंदी के दौरान शक करने पर रोका। जिन्होंने अपनी पहचान सतपाल, अनमोल के तौर पर बताई। इनके कब्जे से 161जाली आयुष्मान कार्ड, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर बरामद किया गया। पूछताछ में इन लोगों ने माना कि वह करियाने की दुकान है।

सतपाल ने बताया कि बेटे अनमोल ने 12वीं के पास कंप्यूटर का कोर्स किया और आपस मे सलाह करके आयुष्मान बीमा योजना कार्ड कामन सर्विस से ऑन लाईन एजैंसी ले ली। जिसमें यह पहले असल नीला कार्ड लोगों को बना कर देते थे।

मन में लालच आया ज्यादा पैसे कमाने का इन लोगों ने जाली आयुष्मान योजना (सेहत बीमा योजना) के कार्ड 1500 रुपए से लेकर लोगों को बनाकर देने शुरु कर दिए।पकड़े गए आरोपियों की पहचान सतपाल पुत्र सुरजीत, अनमोल पुत्र सतपाल निवासी अजनाला अमृतसर के तौर पर बताई गई है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तारी डाल दी।

WATCH FULL VIDEO CURTSY AS BELOW

Exploring the future, Will India Lead The World
VIDEO CURTSY: JBP NEWS 24, JALANDHAR

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top