CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

BIG BREAKING NEWS-SCANDAL EXPOSED IN JALANDHAR-PERSON WORKING ON FAKE DOCUMENTS OF AN ENGINEER GOT LICENCE.

BIG BREAKING NEWS

BIG BREAKING NEWS-SCANDAL EXPOSED BY A MEMBER IN JALANDHAR-PERSON WORKING ON FAKE DOCUMENTS OF AN ENGINEER GOT LICENCE.

FAKE PERSON CAUGHT RED HANDED FOUND WORKING IN MUNICIPAL CORPORATION ON FAKE DEGREE & IN THE NAME OF OTHER ENGINEER IN VARIOUS BANKS.

THIS PERSON ADMITTED EVERYTHING WHEN CAUGHT RED HANDED BY ONE OF THE MEMBER OF CEV AND GAVE THE FOLLOWING WRITTEN STATEMENT COMMITTING ALL THE FRAUDS DONE BY HIM.

हाल ही में जालंधर के एक शख्स का फर्जीवाड़ा सामने आया है जालंधर में राजेश कुमार s/o पाला राम R/O H NO-127-BEANT NAGAR, RAMA MANDI, JALANDHAR नाम का एक शख्स काफी समय से नगर निगम में ए- क्लास DESIGNER का सर्टिफिकेट लेकर फर्जी तरीके से बिल्डिंग विभाग के लिए काम कर रहा है । जब इस शख्स की ऑनलाइन डिग्री चेक की तो मंजर कुछ और ही नजर आया। 

HE IS ALSO FOUND USING SUFFIX AS AMIE AFTER HIS NAME IN MUNICIPAL CORPORATION REGISTRATION CERTIFICATE.

THIS SHOWS THAT HE MUST ALSO BE HAVING FAKE REGISTRATION IN INSTITUTION OF ENGINEERS KOLKATTA BY USING HIS FRAUD SKILLS. THIS IS ALSO A MATTER OF INVESTIGATION.

राजेश कुमार, AMIE को नगर निगम जालंधर ने 28 अगस्त 2019 को A क्लास DESIGNER का लाइसेंस No-MTP/490/DT-28/08/2019 दिया है।

जब राजेश कुमार की सिंघानिया यूनिवर्सिटी से डिग्री Enrollment No-6147418986 & Serial No- D-00010838 की जांच की तो वहां पर इस नाम से कोई डिग्री नहीं पाई गई।

THE ONLINE VERIFICATION ON THE WEBSITE OF THE OFFICIAL PORTAL OF SINGHANIA UNIVERSITY SHOWS THAT THE ENTRY IS INVALID.

नगर निगम डिपार्टमेंट इस पर गहरी नजर डाले तो बहुत बड़े बड़े खुलासे हो सकते हैं ।

हमारे पास एक ऐसा सर्टिफिकेट भी आया है। जिसमें राजेश कुमार 10वीं फेल है । अगर एक व्यक्ति 10वीं फेल है तो उसे बीटेक की डिग्री कैसे मिल सकती है।

इस बात पर बड़ी गहनता से विचार करना चाहिए अगर इसने सच में बीटेक की है, तो इसके पास बीटेक की फीस जमा की हुई रसीदें होंगी और ओरिजिनल डिग्री भी होगी और कई सारे ऐसे लोगों के नंबर भी होंगे जो इनके साथ स्टडी कर चुके होंगे।

अगर इस बात का खुलासा हो गया तो इसमें नगर निगम अफसर एक बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं क्योंकि किसी को भी ए- क्लास DESIGNER का लाइसेंस देने से पहले उसके डिग्री की जांच करनी बहुत जरूरी है ।यह ड्यूटी अर्थात नगर निगम की बनती है जांच के घेरे में नगर निगम अफसर भी आ सकते हैं क्योंकि ऐसे ही किसी को डिग्री नहीं दी जा सकती कहीं ना कहीं दाल में काला भी नजर आता है।

 यह भी हो सकता है कि जैसे इंजीनियरिंग की डिग्री फर्जी है वैसे ही नगर निगम का प्रमाणपत्र भी फर्जी हो सकता है या किसी और शख्स का गलत तरीके से चोरी छुपे बनाया हो सकता है ।

यह भी पता चला कि यह शख्स जिस इन्जीनियर के पास कुछ दिनों पहले नौकरी कर रहा था उस का भी नाम इस्तेमाल कर कर बैंको में काम कर रहा था। जो की बहुत गंभीर विषय है और बहुत बडा फरजीवाडे का खुलासा कर सकता है ।

लोग बड़ी विश्वास के साथ इन DESIGNERS के पास जाते हैं और अपनी बिल्डिंगों  को पास कराने के लिए नकशो के लिए इनको अपनी फाइल दे देते हैं । 

 

अगर ऐसे ही फर्जी डिग्रियां से यह कारोबार चलता रहा तो जो आने वाली पीढ़ी पढ़ लिखकर इतनी बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल कर रही है उनका क्या होगा?

WITH THE HELP OF THESE FAKE DOCUMENTS HE WAS ABLE OF GETTING REGISTRATION & MEMBERSHIPS IN VARIOUS PROFESSIONAL ORGANISATIONS & EMPANALMENTS IN VARIOUS NATIONALISED BANKS & PRIVATE BANKS ALSO.

THIS IS A SEPARATE MATTER OF CLOSE & SERIOUS CONCERN AND DEEP INVESTIGATIONS.

THIS PERSON ADMITTED EVERYTHING WHEN CAUGHT RED HANDED BY ONE OF THE MEMBER OF CEV AND GAVE THE FOLLOWING WRITTEN STATEMENT COMMITTING ALL THE FRAUDS DONE BY HIM.

IT IS A MATTER OF CRIMINAL INVESTIGATION THAT MANY MORE SUCH TYPE OF FRAUD PERSONS & ENGINEERS WITH NO QUALIFICATION & KNOWLEDGE MAY ALSO BE WORKING ON THE DOCUMENTS OF OTHER PERSON IN DIFFERENT GOVERNMENT DEPARTMENTS & NATIONALISED & PRIVATE BANKS & MAY CAUSE SERIOUS HARM TO ORIGIONAL OWNER OF DOCUMENTS AS WELL AS TO NATIONAL FINANCIAL & INFRASTRUCTURAL SYSTEM ALSO.

WE HAVE ADOPTED DUE CARE, DELEGENCY, EXTRA PRECAUTION, SAFETY & TRANSPARENCY WHILE PUBLISHING THIS NEWS & VERIFIED VARIOUS ASPECTS OF THE TRUTH AND FACTS AVAILABLE ABOUT THIS NEWS BEFORE PUBLISHING & THE CONCERNED PERSON WAS CONTACTED VARIOUS TIMES ON PHONE BUT HE SWITCHED OFF THE PHONE IMMEDIATELY AFTER OUR CALL FOR INQUIRIES ABOUT HIM.

 

जरा सोचिये ।

अगर जलंधर जैसे छोटे से शहर में यह फर्जीवाडा चल रहा है तो देशव्यापी क्या- क्या हो रहा होगा । अगर जागरूक सदस्य के द्वारा न पकड़ लिया जाता तो पता नहीं कब तक चलता रहता ।

इस बारे में जब हमने राजेश कुमार का पक्ष जानना चाहा तो उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था हमें अब हमारे मोबाइल नंबर पर संपर्क करके कभी भी अपना पक्ष रख सकते हैं

#9041263607

REPORT BY OUR SPECIAL CORRESPONDANT & THE CONCERNED EFFECTED MEMBER (NAME KEPT CONFIDENTIAL AS PER HIS CHOICE).

BIG BREAKING NEWS-SCANDAL EXPOSED IN JALANDHAR-PERSON WORKING ON FAKE DOCUMENTS OF AN ENGINEER GOT LICENCE.

error: Content is protected !!
Scroll to Top