मानव व जीव सेवा ही सर्वोपरि धर्म
CEV PDE TRUST
बिग ब्रेकिंग – डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के आवाहन पर CEV INDIA, CEV IAF RVO, CEV PDE TRUST एंव टैक्नो न्यूज के पत्रकार आज भूख से तड़प रहे बेजुबान जानवरों को खिलाएंगे रोटी, जवानों में बाटेंगे चाय. CEV व DMA का सेवा अभियान जारी रखेंगे
CEV TECHNO NEWS के इन्जीनियर व वरिष्ठ पत्रकार सुखविंदर सिंह की अगुवाई मे टीम ने संभाली मोर्चे की कमान | 25/03/2020 को टीम ने जालंधर जिले के विभिन्न गावों का दौरा किया और जरूरतमंद, दिहाडीदार, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ढूंढ ढूंढ कर रोजाना उपयोग का सामान के पैकेट वितरित किये। इन पैकेटों में प्रत्येक मे आटा, दाल, चावल, घी, चीनी, चाय पत्ती, नमक, मसले, आदि लगभग 30 किलो सामग्री थी।
उनके द्वारा Jalandhar District के विभिन्न क्षेत्रों जैसे Dingrian, Nangal Salala, Lohara, Ladharan, Dharwar, Manakrai, Ahara, Kunta, Sham Chaurassi, Ghora Bhai, Bhogpur, Behram, आदि कवर किए गए । पहली खेप मे लगभग 200 पैकेट वितरित किये गये ।
CEV INDIA®️ & DMA®️ शहर के भूख से तड़प रहे जानवरों को रोटी खिलाई जा रही है!
इस अभियान में पूरी CEV टीम डा राजविंदर सिंह, संदीप बंसल, रंजन गुप्ता, किशोर शर्मा, मनोज मित्तल, सुनील, सुखविंदर सिंह, राजेश कुमार व DMA से अमन बग्गा शिन्द्रपाल जी प्रदीप जी वरुण गुप्ता जी इस सेवा के लिए जा रहे है। इस मुहिम में शामिल सदस्यों द्वारा सुरक्षा & SOCIAL DISTANCING का पूरी तरह व सख्ती से पालन किया जाता है ।
तकरीबन 1000/1500 रोटियों का प्रबंध किया जा रहा है। उम्मीद है यह सेवा निरन्तर चलेगी। वही इस के साथ जवानों में चाय भी बांटी जाएगी। आप सब से प्रार्थना है इस समय बहुत से लोग लोग मुसीबत में है ।किसी के पास दवाई दूध करियाने के लिए पैसे नही है। अनेकों जानवर भूख से तड़प व चीख़ते है । वह किसी को बोल भी नही सकते कि हम भूखे है।एक समय खाना न मिले इंसान की तब क्या हालत होती है हम सब अच्छी तरह जानते है।
इस लिए इस समय हम पत्रकारों को देश का चौथा स्तम्भ होने के नाते “सेवा अभियान” में जुड़ कर सेवा करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभानी है। CEV INDIA का सभी सदस्यों से अपेक्षित है कि तन लगाओ मन लगाओ और देश के लिए कुछ धन भी लगाना पड़े तो लगाओ।
आप में से कोई “सेवा अभियान’ में जुड़ना चाहे तो बता दें आप की टीम को रोटी दे दी जाएगी । चाय आप अपने घर से ले लें।
Let’s come out together for help of HUMANITY within parameters & observingfull safety & social DISTANCING
“ENGINEERS ARE BORN TO SERVE”